मधुबनी : तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

मधुबनी : तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की बैठक आयोजित

Madhubani-dm-meeting-with-technical-team
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में  तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की बैठक आयोजित हुई। जिले के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी तकनीकी विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मधुबनी एवं झंझारपुर, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, मधुबनी,  स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, एक, मधुबनी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, दो, झंझारपुर, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मधुबनी/ झंझारपुर/ जयनगर, लघु सिंचाई प्रमंडल, मधुबनी, पश्चिमी कोशी नहर, कमला नहर प्रमंडल, जयनगर एवं जिला कल्याण शाखा सहित विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले में भूगर्भीय जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। इसके साथ चापाकलों की खराबी के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेवारी है कि खराब चल रहे चापाकलों की मरम्मती के प्रयास जारी रखें। उन्होंने इसके लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नल जल योजना से जल आपूर्ति का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं से मासिक राशि की वसूली करने के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने निधि चौक से रेलवे स्टेशन तक की सड़क को जल्द पूर्ण करने सहित सभी प्रमुख सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ करने पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिशा की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर जल्द से जल्द अनुपालन प्रतिवेदन उपस्थापित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अंचल अधिकारी से भूमि अधिग्रहण को लेकर कोई मामला लंबित हो तो अंचल अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उपस्थित होकर इसे रखें। ताकि, इसे ससमय निष्पादित किया जा सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: