चनपटिया. पश्चिम चंपारण में है चनपटिया प्रखंड.यहां पर राजकीयकृत गणेश प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है.इस विद्यालय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई.ऑल इंडिया एजुकेशनल फाइनेंसियल क्विज में कुमारबाग के छात्र दूसरा स्थान प्राप्त किये. कुमारबाग विद्यालय की नोडल शिक्षिका मेरी आडलीन ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिले के तीन प्रखंड चनपटिया, सिकटा और मैनाटाड़ के चयनित विद्यालयों से 8 वी, 9वी और 10वी कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए.मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय बेतिया के जिला समन्वयक श्री ओमप्रकाश गिरी ने बताया कि लिखित प्रश्नोत्तरी क्विज में उत्क्रमित मा० वि० लौकरिया के विद्यार्थी प्रथम, राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग द्वितीय स्थान और उत्क्रमित मा० विद्यालय जैतिया के विद्यार्थी तृतीय स्थान प्राप्त किये. वहीं कुमारबाग विद्यालय की नोडल शिक्षिका मेरी ने कहा कि बैंक द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की गई है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को बैंक से संबंधित कई प्रकार के जानकारी मिल रही है.साथ ही पुरस्कार और सर्टिफिकेट पाने से बच्चों में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्सुकता भी बढ़ रहा है. लीड बैंक प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मा० वि० लौकरिया के विद्यार्थी प्रथम स्थान के विजेताओं को 5000, राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग द्वितीय स्थान के विजेता को 4000 और उत्क्रमित मा० विद्यालय जैतिया के विद्यार्थी तृतीय स्थानट के विजेताओं को 3000 रुपये की विनिग राशि प्रदान किया गया.परीक्षा केंद्र पर आरबीआई से शेश चौधरी एवं सहायक प्रबंधक सुमित वत्स, एवं शुधांशु झा के देख-रेख में यह परीक्षा संपन्न हुआ. सभी प्रखंड के विद्यालयों से नोडल शिक्षक- शिक्षिका एवं परीक्षा केंद के प्रधानाध्यापक श्री राजेश वर्मा, शिक्षक संतोष आनंद, अजय पटेल, नवीन कुमार, संजीव कुमार, गोविंद प्रसाद, सीमा कुमारी, सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे.
गुरुवार, 4 मई 2023
बिहार : अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता स्कूल को पांच हजार रूपए मिले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें