पीएम के संसदीय क्षेत्र में खराब वोटिंग से गृहमंत्री की दांव पर प्रतिष्ठा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 मई 2023

पीएम के संसदीय क्षेत्र में खराब वोटिंग से गृहमंत्री की दांव पर प्रतिष्ठा

  • वाराणसी नगर निगम में 40.42 व गंगापुर नगर पंचायत में 78.54 फीसदी मतदान, मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
  • सपा, भाजपा व कांग्रेस में त्रिकोणिय मुकाबला, मुस्लिम महिलाओं ने मतदान में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा, सौ से अधिक स्थानों पर इवीएम की खराबी से देर से शुरु हो सका मतदान
  • नगर निगम के 1607905 मतदाताओं में 649915 वोट पड़े। जबकि नगर पंचायत में गंगापुर में 6728 मतदाताओं के सापेक्ष 5284 वोट पड़े

Voting-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) गुरुवार नगर निगम के मतदाताओं का दिन था। लेकिन मौसम अनुकूल होने के बाद भी लोगों ने वोटिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वजह क्या रहा इसपर विद्वानों का मंथन जारी है। लेकिन प्रथम दृष्टया वार्डो के बंटवारे के चलते मतदाता सूची में खामियां व प्रत्याशी के प्रति अरुचि बड़ी वजह है। सुबह 7 बजे से पोलिंग शुरु हुई तो सायंकाल 6 बजे तक चला। फिरहाल, कुछ इलाकों को छोड़ दें तो शांतिपूर्वक मतदान संपंन हो गया। सुबह कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। वोटरों के उतसाह का आलम यह रहा कि कोई खाट पर ही वोट करने पहुंचा तो किसी ने परिजनों की गोद में आकर लोकतंत्र के लिए अपना कीमती मत दिया। मतदान संपंन होने के बाद नगर निगम में कुल 40.42 फीसदी जबकि  गंगापुर नगर पंचायत में 78.54 फीसदी मतदान हुआ और देर रात सभी इवीएम मतगणना स्थल पहड़िया मंडी कड़ी सुरक्षा के बीच जमा हो गयी।  वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर निगम के 1325 मतदान स्थलों में कुल 1607905 मतदाताओं में कुल 649915 वोट पड़े। जबकि नगर पंचायत में गंगापुर में कुल 10 मदान स्थलों में 6728 मतदाताओं के सापेक्ष 5284 वोट पड़े। खास यह है कि मतदान कहीं एकजुट होकर तो कहीं बंटकर पड़े। कहीं पंजा तो कहीं साइकिल को वोट पड़े। वार्डों में एक पंजा एक साइकिल का नारा खूब चला। मगर, मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं दिखी। जबकि नगर पंचायत के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने बूथों पर जाकर मतदान में हिस्सा लिया। प्रथम बार मत देने के लिए आए युवक और युवतियों में काफी जोश देखा गया। जहां तक प्रत्याशियों का सवाल है तो लगभग हर बूथों पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर काफी चर्चा रही। कोई उन्हें पैराशूट वाला प्रत्याशी बताकर अपनी नाराजगी प्रकट कर रहा था तो कोई कार्यकर्ताओं के बीच का नहीं होना बताकर अपने गुस्से का इजहार कर रहा था। बाजी किसके हाथ लेगी यह तो 13 मई को पता चलेगा, लेकिन लडाई त्रिकोणिय होने से इनकार नहीं किया जा सकता। माना जा रहा है कि अगर मुस्लिम मतादाता सपा या कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा गए तो भाजपा की राह मुश्किल होगी। जबकि मुस्लिम मतों का बटवारा हुआ तो भाजपा की जीत आसान हो जायेगी।


मतदाता सूची में मिलीगड़बड़ी

Voting-in-varanasi
निकाय चुनाव में मतदाता सूची को लेकर खूब शिकायतें आईं हैं। वाराणसी में वार्ड नंबर 51 भेलूपुर की मतदाता सूची में बड़ी गलती सामने आई है। सूची के मुताबिक, 48 लोगों के पिता का नाम एक ही है। मतदाता और उनका उम्र अलग-अलग लेकिन सभी के पिता का नाम राजकमल दास लिखा है। छित्तूपुर प्राथमिक विद्यालय के बाहर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से नाराज मतदाताओं ने हंगामा किया। इसके अलावा भी मतदाता सूची को लेकर चौतरफा शिकायतें आईं हैं। मतदाता सूची से नाम गायब होने का मामला सबसे ज्यादा सामने आया है। वाराणसी जिले के करीब हर वार्ड में मतदाता सूची से लोगों का नाम गायब था। हबीबपुरा के राजेश कुमार का कहना है कि इनका नाम मतदाता सूची में है। जबकि भाई, पत्नी और बहन का नाम मतदाता सूची से गायब रहा। प्रदीप गुप्ता के अनुसार इनका और पत्नी का नाम मतदाता सूची में था जबकि बेटे बेटियों का नाम गायब रहा। हबीबपुरा के सुनील गुप्ता की मृत पत्नी और मृत माता का नाम था। जबकि, परिवार के जीवित बालिग व्यक्तियों का नाम सूची से गायब रहा। सुंदरपुर में शिवनाथ के अनुसार उनके घर में 12 मतदाता हैं। लेकिन केवल इस बार उनका नाम मतदाता सूची में है जबकि पत्नी, बेटे, बहू का नाम मतदाता सूची से गायब है। उनके पास एक ऑनलाइन पर्ची थी लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं था। सुंदरपुर केवंशुलाल के अनुसार इनका नाम आनलाइन पर्ची में था लेकिन सूची में नहीं था। इनके परिवार के सदस्यों का नाम नहीं रहा।


फर्जी मतदान को लेकर झड़प  

Voting-in-varanasi
चितईपुर के सुसुवाही पंचायत भवन पर दो पक्ष आमने सामने हो गए है। नोकझोंक गाली गलौज शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोग और पुलिस कर्मी मामले को शांत कराने में जुट गए, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। सूचना पर पहुंची चितईपुर पुलिस ने सभी को खदेड़ कर भगाया। सिरगोवर्धनपुर स्थित सन्त रविदास विद्यालय में बने बूथ के कमरे में सुबह के समय अंधेरा होने के कारण एक घण्टे बाद मतदान शुरू हुआ। कोतवाली जोन के अन्तर्गत लोहटिया स्थित हरिश्चंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज के बाहर भाजपा प्रत्याशी की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने जब कोतवाली थाने की फोर्स और पीएसी के जवानों पहुंचे तो देखा कि वार्ड नंबर 66 मध्यमेश्वर के भाजपा पार्षद प्रत्याशी मतदान केंद्र के अंदर अपने समर्थकों के साथ खड़े थे इस पर पुलिस ने पार्षद प्रत्याशी को मतदान केंद्र परिसर से बाहर जाने के लिए कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: