शंकराचार्य जी के सान्निध्य में हुई लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 मई 2023

शंकराचार्य जी के सान्निध्य में हुई लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

  • गोवा में भक्तों को मिला शंकराचार्य का दिव्य दर्शन, कुमार मंगलम् बिडला ने निर्माण कराया मन्दिर

Lakshmi-narayan-mandir-goa
महाराष्ट्र/गोवा। परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदागुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज '1008' का दो दिवसीय गोवा प्रवास हुआ, जहां शंकराचार्य महाराज जी ने बिट्स पिलानी में दिव्य दर्शन दिए। वहीं, शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य बीते मंगलवार को बिरला ग्रुप के निजी विमान में सवार होकर दिल्ली से गोवा पहुँचे। बिट्स पिलानी स्थित आवास में देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति पद्मश्री कुमार मंगलम् ने सपरिवार परम्परा अनुसार पादुका पूजन कर आशीर्वाद लिया।


मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिए

बिरला मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में गोवा पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य के दर्शन करने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बिट्स पिलानी स्थिति विश्राम गृह पहुँच दर्शन कर आर्शीवाद लिए व साथ ही मंदिर पहुँच प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।


शंकराचार्य जी के सान्निध्य में बिरला मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा सम्पन्न

वही, बिट्स पिलानी स्थित बिरला मंदिर में आज सुबह 10 : 50 बजे शास्त्रीय विधियों के अनुसार शंकराचार्य स्वामिश्रीः  अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती '१००८' महाराज की उपस्थिति मे आचार्यो द्वारा विधि विधान से भगवान के प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा की गई ।  मंदिर में श्रीराधा कृष्ण, श्रीराम दरबार, शंकर पार्वती, श्रीगणेश और श्रीहनुमान के प्रतिमाओं का नामकरण करते हुए श्री राधा मंगलम् , लक्ष्मणहनुमत् समेत जानकी रमण प्रभु , श्रीजानकी रमणेश्वर महादेव , जानकी रमणेश्वर नन्दिकेश्वर, कृपा मूर्ति श्री हनुमान जी महाराज और मङ्गलमूर्ति श्री गणेश जी महाराज का नामकरण किया गया । 


मंदिर परिक्रमा कर यज्ञ में पूर्णाहुति किए

जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने मंदिरों में विराजमान भगवानों के प्रतिमाओं का प्राणप्रतिष्ठा किया कुमार मंगलम के मंदिरों के बाहरी दीवारों पर उकेरो गए कलाकृतियों के सन्दर्भ विस्तार से बताते हुए यज्ञशाला पहुँचे, जहां चल रहे यज्ञ में पूर्णाहुति कर आशीर्वचन दिया। इसके बाद निजी विमान से मुंबई हेतु प्रस्थान किया। 


इनकी रही उपस्थिति -

इस अवसर पर आदरणीया  राजश्री बिडला,  सुप्रसिद्ध उद्योगपति पद्मश्री कुमार मंगलम् बिरला, नीरजा बिडला, आर्यमन बिडला, अनन्या बिडला, अद्वैतेषा बिडला, ज्योतिर्मयानन्द ब्रह्मचारी,  ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, परमात्मानन्द, पीठपण्डित रविशंकर द्विवेदी, पीठशास्त्री राजेन्द्र द्विवेदी, पीठ धर्माधिकारी जगदम्बाप्रसाद सती, पुरोहित धनंजय दातार शास्त्री, सी इ ओ चन्द्रप्रकाश उपाध्याय,  ओ एस डी कैप्टन अरविंद सिंह,  हरीश शाह , सुनील बजाज, नवीन भट्टर, अतुल देहलहरा, बंटी तिवारी, आशुतोष डिमरी, बृजेश सती, भास्कर डिमरी, कृष्णमणि थपलियाल, शैलेष तिवारी, अनिमेश दातार आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: