वाराणसी : आज होगा मेयर के 11 और पार्षद के 637 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2023

वाराणसी : आज होगा मेयर के 11 और पार्षद के 637 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

  • देर रात तक बूथों पर पुलिस बल के साथ पहुंची पोलिंग पार्टिंयां, पहले चरण में वाराणसी नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत के लिए आज होगा मतदान
  • मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा, नगर निगम में 5 जोन, 100 वार्ड, 408 मतदान केंद्र व 1298 बूथ बनाए गए हैं
  • भाजपा, सपा व कांग्रेस के बीच काटे की टक्क्रर, अगर मुस्लिम मतादाता सपा या कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा गए तो भाजपा की राह मुश्किल होगी। जबकि मुस्लिम मत बटे तो भाजपा का राह आसान होगी

Varanasi-mayor-election
वाराणसी (सुरेश गांधी) नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के चुनाव ईवीएम से होंगे। जबकि गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव मतपत्र से कराए जाएंगे। इसके लिए 4 मई को वोट डाले जायेंगे। 13 मई को नतीजे जारी होंगे। मेयर पद के 11 और पार्षद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार गंगापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 4 और सदस्य के लिए 30 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी नगर निगम को भाजपा का अभेद किला माना जाता है। यहां पहली बार 1995 में भाजपा का महापौर चुना गया था, तब से लेकर अब तक यह सीट भाजपा के ही पास है।बता दें, इस चुनाव के लिए 11 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। खास बात यह है कि भाजपा, सपा व कांग्रेस के बीच काटे की टक्क्र है। माना जा रहा है कि अगर मुस्लिम मतादाता सपा या कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा गए तो भाजपा की राह मुश्किल होगी। जबकि मुस्लिम मतों का बटवारा हुआ तो भाजपा की जीत आसान हो जायेगी। बाजी किसके हाथ लगेगा ये तो 13 मई को इवीएम से निकले परिणाम बतायेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यह सीट भाजपा के लिए बेहद खास है। ऐसे में पार्टी वाराणसी मेयर सीट को हाथ से न जाने देने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। बता दें, वरुणापार, कोतवाली, आदमपुर, दशाश्वमेध व भेलूपुर जोन बनाए गए हैं। छह जोन में बांटे गए नगर निगम के मतदान केंद्रों के लिए पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई जो शाम के समय मतदान कर्मचारी अपने-अपने बूथों पर पहुंच गए हैं। गंगापुर नगर पंचायत में तैनात पोलिंग पार्टियों ने निर्वाचन संबंधित सामग्रियां मतपेटी, बैलेट पेपर आदि की गिनती की। शाम को बूथों पर पहुंचकर अपने कार्यों को पूरा किया। चुनाव के बाद इवीएम मशीनें उप्र राज्य भंडारा निगम के गोदाम पहड़िया मंडी में रखी जाएंगी। महापौर एवं पार्षद पद का मतगणना पहाड़िया मंडी में ही होगी। नगर निगम में पांच जोन, 100 वार्ड, 408 मतदान केंद्र व 1298 बूथ बनाए गए हैं। अध्यक्ष एवं सदस्य, नगर पंचायत, गंगापुर के निर्वाचन के लिए मतदान पार्टी तहसील राजातालाब से रवाना की गईं।


16 लाख 11 हजार 536 मतदाता

नगर निगम में 100 वार्ड बनने के बाद मतदाताओं की कुल संख्या 16,11,536 हो गयी है। ये सभी मतदाता 4 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिछले चुनाव तक इस क्षेत्र में 15,89,527 मतदाता थे। अंतिम सूची में 22,009 मतदाता बढ़े हैं। गंगापुर नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या घटकर 6,728 हो गई है। इससे पहले 6,873 मतदाता थी। नगर निगम में वर्ष 2017 के चुनाव के बाद 87 गांवों का विलय किया गया और इसके बाद रामनगर नगर पालिका व सूजाबाद नगर पंचायत को भी नगर निगम में शामिल किया गया है। शहर के आसपास के 87 गावों के जातीय समीकरण भी सभी सियासी दलों के समीकरणों को मुश्किल में डाल रहे हैं।


मतदाताओं की जोनवार संख्या

दशाश्वमेध - 349481

भेलूपुर - 392564

आदमपुर - 269511

कोतवाली - 112176

वरुणा पार - 487804

कुल मतदाता 1611536


पांच जोन में बूथों की संख्या

जोन -- - वार्ड -- - बूथ

कोतवाली- 08 -- - 94

दशाश्वमेध - 22 -- - 298

भेलूपुर - 25 -- - 302

आदमपुर - 18 -- - 212

वरुणापार - 27 -- -- 392


100 वार्डों के 1325 बूथों पर आज होगी वोटिंग

सौ वार्डों से 408 मतदान केंद्रों पर बने 1325 बूथों पर वोटिंग होगी। इसके लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार को देर शाम तक ही बूथों पर पहुंच गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी में निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। वाराणसी नगर निगम पर महापौर पद के लिए ईवीएम मशीन से मतदान होगा। पांच जोन के 100 वार्ड में 408 मतदान केंद्र व 1298 बूथ बनाए गए हैं। नगर पंचायत गंगापुर में मतदान केंद्र व बूथों की संख्या दस होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: