जयनगर/मधुबनी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं लेफ्ट पार्टी द्वारा लगातार बिहार के अन्दर सदन एवं सदन के बाहर भूमिहीन परिवार को पांच डिसमल वासभूमि देने की वकालत करते रहे है, जो काफी संघर्ष के बाद बिहार में लागू किया गया है। पर बिहार के अन्दर जो अधिकारी लोग कुर्सी पर बैठे हैं, उनका मंशा साफ नहीं दिखता गृहविहीन परिवारों के सवेक्षण का कार्य 30 जून 2023 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, पर जो आज तक पूरा नहीं हो सका। कई जगह तो फर्जी रिपोर्ट बनाया जा रहा है। हमारी पार्टी ने उसे गभीरता से लिया है, और काम कर रही है। जयनगर प्रखण्ड में पार्टी के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है, बाकी जगह सरकार के अधिकारी कुम्भकर्णी निन्द्रा में सोई हुई हैं। पार्टी ने उक्त सभी जगहों पर कार्रवाई तेज किया है। उसी कड़ी में पार्टी ने जयनगर में भी कार्रवाई तेज करते हुए बिहार सरकार के आदेश का पालन कराने के लिए कमर कस लिया है। पार्टी ने उक्त काम को अंजाम देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव एवं शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है, जिसमें गोबराही ब्रांच सचिव उमाशंकर प्रसाद, बरही ब्रांच सचिव शिव कुमार यादव, जयनगर बस्ती ब्रांच सचिव श्याम सुंदर पासवान, बगही ब्रांच सचिव श्याम प्रसाद गुप्ता, खैरामाट (ग) ब्रांच सचिव सुकेन्द्र प्रसाद सहित जयनगर प्रखण्ड के सभी ब्रांच सचिव को उक्त कार्य में लगा दिया है। कारण यह है कि उक्त काम को अंचल अधिकारी को सभी पंचायत में सर्वेक्षण कर वैसे परिवार को चिन्हित करना था, पर कार्य नहीं होते देख पार्टी ने आम जनता का आवेदन इक्कठा करना प्रारंभ कर दिया है, जो 04 सितम्बर 2023 को जमा किया जाएगा। इस बाबत पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि आम जनता के हक दिलाने की लड़ाई में आप सभी पत्रकार का भी सहयोग सराहनीय कदम होगा, आप के माध्यम से आम जनता तक जानकारी पहुच सकेगा, जिसका लाभ हो अधिकार उसे मिल सकेगा। जयनगर प्रखण्ड के सभी भूमिहीन परिवार को वासभूमि मुहैया निर्गत हेतु बिहार सरकार के आदेश का पालन समय से कराने के लिए सीपीएम जयनगर के साथी आवेदन पत्र एक जगह जमा कर रहे हैं। दिनांक 04 सितम्बर 2023(सोमवार) को अंचल अधिकारी जयनगर को धरना कार्यक्रम के माध्यम से मांग पत्र के साथ दिया जाना है। जो भूमिहीन परिवार के श्रेणी में आते हो,रेलवे के जमीन में बसे हो, एनएच के जमीन में बसे हो या नहर किनारे बसे हो उस परिवार से पार्टी अनुरोध करती हैं कि वे अपना-अपना आवेदन जरूर करें। आवेदन पत्र जमा करने के लिए पार्टी द्वारा जिस साथी को कार्य में लगाया गया है, उन से संपर्क कर आवेदन जमा करें। ताकि 04 सितम्बर 2023 को पार्टी द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता का फार्म जमा हो सकें, साथ ही आम जनता से पार्टी अपील करता है कि 04 सितम्बर 23 को कार्यक्रम में भाग ले कर कार्यक्रम को सफल करें।
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : माकपा ने गृहविहीन परिवारों के सवेक्षण का कार्य पर जताई नाराजगी, कहा बनाए जा रहे फर्जी रिपोर्ट
मधुबनी : माकपा ने गृहविहीन परिवारों के सवेक्षण का कार्य पर जताई नाराजगी, कहा बनाए जा रहे फर्जी रिपोर्ट
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें