मधुबनी : बासोपट्टी में घर की बिजली ठीक करने के दौरान हादसा, युवक की हुई मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 सितंबर 2023

मधुबनी : बासोपट्टी में घर की बिजली ठीक करने के दौरान हादसा, युवक की हुई मौत

Youth-died-madhubani
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के कटैया पंचायत के सिराही गांव के घाट टोल के वार्ड संख्या-10 में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान राम बली सहनी, पिता-चलीतर सहनी, घर-वार्ड संख्या-10,घाट टोल,सिराही का निवासी के रूप में किया गया है।बताया जा रहा है की युवक कटैया पंचायत के सरपंच के पंच भी थे।जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर का बिजली ठीक कर रहा था। उस दौरान बिजली नही था। युवक जैसे ही बिजली के नंगे तार को स्पर्श किया।अचानक बिजली आ गया। युवक करंट के चपेट में आ गया। घर के लोगों ने आनन फानन में युवक को ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को घर पर लाते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की सूचना विधायक प्रतिनिधि संजय महतो को दिया गया। विधायक प्रतिनिधि ने मृतक के घर पर पहुंचकर आर्थिक सहायता किया। वही विधायक प्रतिनिधि संजय महतो ने बताया कि घटना की सूचना बासोपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित बिजली विभाग को दी गई है।सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के लिए पहल की जारी है। मृतक युवक के तीन बच्चे व एक बच्ची है।

कोई टिप्पणी नहीं: