मधुबनी : अंग्रेजों से आजादी दिलाने में गांधी जी का अभुतपूर्व योगदान : मनोज कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

मधुबनी : अंग्रेजों से आजादी दिलाने में गांधी जी का अभुतपूर्व योगदान : मनोज कुमार

Remember-gandhi-jee-bisfi
बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखण्ड के विद्यापति जन्म स्थली बिस्फी स्मारक भवन में विद्यापति विकास समिति के द्वारा गांधी जयंती मनाया गया। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी बिस्फी के सिमरी गांधी बाजार में माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजों से आजादी दिलाने में गांधी जी के अभुतपूर्व योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सत्य अहिंसा को लेकर चलने वाला गांधी जी को महात्मा की उपाधि नोवेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर जी ने दिया। गांधी जी को बिहार से काफी लगाव था। पंडित राज कुमार शुक्ल के जिद पर चंपारण के किसानों के मदद का वादा करने राष्ट्रपिता गांधी जी पहली बार 10अप्रैल 1917 को पटना पहुंचे थे। इस राज्य में गांधी जी किसान को आपना गुरु बना लिया था। हम राष्ट्रपिता जी के जंयती के मौके पर सिमरी के गांधी चौक बाजार में गांधी किसान भवन कार्यशाला बनाने कि मांग करता हूं। गांधी जी नफरत को मिटाने चाहते थे, उनके दिखाए गए बिचारो रास्ते में ही नफ़रत को समाप्त की जा सकती है। गांधी जी के जंयती के मौके पर अनिल कुमार, चन्देश्वर यादव, कैलाश यादव, विष्णुदेव यादव, विश्वनाथ यादव, वही सिमरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कापड़ी, बाबूलाल महतो, विन्दु यादव,पलटन यादव, अखिलेश कापड़ी, अमरजीत यादव, रासबिहारी यादव, पंकज साहु, रंजन कुमार यादव सहित कई लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: