- सलामी बल्लेबाज अंशु और अराव ने नाट आउट खेली 70 रन की साझेदारी

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी में बुधवार को पीपीसीए सीहोर ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में जेवियर भोपाल को दस विकेट से हराकर कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में पीपीसीए की ओर से सलामी बल्लेबाज अंशु ने 34 गेंद पर 24 रन और अराव ने 34 गेंद पर 24 रन बनाए थे। उनकी मजबूत साझेदारी की बदौलत पीपीसीए ने एक तरफा जीत हासिल की। बुधवार की सुबह जेवियर भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में दस विकेट खोकर 69 रन ही बनाए थे। उनकी शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सरांश मात्र एक रन के निजी स्कोर और यश चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद सिद्धार्थ ने 23 रन और धारिया ने 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पीपीसीए सीहोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवनित ने तीन विकेट, नमन ने दो विकेट, नैतिक, नमन, राज और लक्की ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए सीहोर ने यह मुकाबला दस विकेट से जीत लिया। इसमें अंशु ने 35 रन और अराव ने नाट आउट 24 रन की शानदार पारियां खेली।
आज होने वाला मुकाबला
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार की सुबह पीपीसीए अकादमी ए और पीपीसीए बी के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें