मधुबनी : माता जानकी प्रकाट्य दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव मनाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2024

मधुबनी : माता जानकी प्रकाट्य दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव मनाया गया

  • नवजात बच्ची और उसकी मां को साड़ी, ड्रेस, खिलौने, हॉर्लिक्स, बिस्किट, चुनरी नगद राशि इत्यादि मिले उपहार।

Janki-navmi-celebration
मधुबनी,  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुबनी शाखा के बैनर तले शनिवार को माता सीता के जन्म दिवस के अगले दिन सत्र 2024-26 में सदर अस्पताल में जिस भी कन्या ने जन्म लिया उसका जन्म उत्सव मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण और कन्या जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया। मधुबनी शाखा के सदस्यों के द्वारा नवजात बच्ची और उनकी मां को साड़ी, ड्रेस, खिलौने, हॉर्लिक्स, बिस्किट, चुनरी नगद राशि आदि भी उपहार स्वरूप दिए गए। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश भीमसरिया ने कहा नारी शक्ति और कन्या उत्थान के साथ साथ उसके परिवार के मदद के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है।


नारी सशक्तिकरण और कन्या जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए एक छोटा प्रयास है : प्रीति बैरोलिया

इस अवसर पर मधुबनी मारवाड़ी महिला समिति शाखा की सचिव प्रीति बरौलीया ने कहा कि मधुबनी की शाखा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का ही एक अंग है और यह संस्था उनके साथ-साथ चल रहा है। माता जानकी जी के प्रकट दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव कार्यक्रम में सदर अस्पताल के सभी पदाधिकारी का बहुत सहयोग रहा। सभी ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश भीमसरिया और डॉक्टर रविन्द्र कुमार सिंह को पाग और डोपटा से समानित भी किया गया। वर्ष 2024-26 में मधुबनी शाखा के सदस्यों के द्वारा नवजात बच्ची और उनकी मां को साड़ी, ड्रेस, खिलौने, हॉर्लिक्स, बिस्किट, चुनरी नगद राशि आदि भी उपहार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण और कन्या जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया। इससे पहले भी मारवाड़ी महिला समाज मधुबनी विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य में लगी रहती है और आगे भी हम लोग पूर्व की भाँति विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहेंगे। इस तरह के कार्य में हमारी सहभागिता हमेशा रहती है और आगे भी रहेगी।


बेटे के जन्म की खुशी मनाई जाती है लेकिन बेटी के जन्म की नही, इससे एक संदेश मिलेगा : सीएस

माता जानकी जी के प्रकट दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का मधुबनी मारवाड़ी महिला समिति द्वारा जन्म उत्सव मनाने को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश भीमसरिया ने मारवाड़ी महिला समिति के इस कार्य का की बहुत ही सराहना की। उन्होंने कहा नारी शक्ति और कन्या उत्थान के साथ साथ उसके परिवार के मदद के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा की समाज में बेटे के जन्म की खुशी मनाई जाती है लेकिन बेटी के जन्म की नही, इससे हमारे समाज को एक संदेश मिलेगा। इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल के एसडीएम डॉ० रविंद्र सिंह, यूनिसेफ हेड प्रमोद झा, अस्पताल के प्रबंधक अब्दुल मजीद, डीपीएम शंकर मिश्रा जी, मारवाड़ी महिला समिति मधुबनी शाखा की अध्यक्ष वर्षा गोयंका, सचिव प्रीति बरोलिया, कोषाध्यक्ष डोली श्रॉफ, मंजू मुरारका, रीना अग्रवाल, आशा बुनना, मंजू बुनना, अनुराधा अग्रवाल, दीप्ति खंडवाल, नमिता गोएंका सहित कई लोग उपस्थित थे। आपको बता दें की शुक्रवार को माता सीता के जन्म दिवस पर विभिन्न जगहों पर जानकी नवमी को लेकर कई कार्यक्रम भी किए गए थे और जानकी नवमी के अवसर पर बिहार सरकार ने शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी भी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: