उन्मुक्त को भारतीय सेल्टर्स ने कोई मौका नहीं दिया लेकिन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कई मैच खेलने को मौके मिले लेकिन वह कभी इसे भूना नहीं पाए. इस सिलसिला का अंत 2012 में शानदार शतकीय पारी से भारत को U-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने 2021 में भारतीय क्रिकेट से रिटायर होकर किया. इसके बाद वो भारत छोड़ अमेरिका चले गए और वहां की नागरिकता हासिल की. 2024 में ही वो अमेरिका की तरफ से खेलने के लिए एलिजिबल हुए थे. उन्मुक्त चंद को पूरी उम्मीद भी थी कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह दी जाएगी. आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.इस ऐलान ने उन्मुक्त चंद का सपना तोड़ दिया है, जिसने 12 साल पहले भारत की अंडर 19 टीम को विश्व चैंपियन बनाया था. जिसके बाद वह अमेरिका चले गए लेकिन वहां भी उनकी किस्मत खराब रही.
यूएसए ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान भारतीय मूल के ही मोनांक पटेल को दी है लेकिन इस टीम में उन्मुक्त चंद का नाम शामिल नहीं हैं.इस टीम में मोनांक के अलावा कई भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं.न्यूजीलैंड की ओर से खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को भी इस टीम में जगह मिली है. अमेरिका अपना पहला मुकाबला 2 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी.इसके बाद 6 जून को पाकिस्तान, 12 जून को भारत और 14 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इस तरह उन्मुक्त चंद का सपने टूट गए है,अपने भी हम से रूठ गए है.अब ले जाये ये ज़िन्दगी जहाँ हम भी उसके पीछे पीछे चल दिए है.सपने टूट गए है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें