इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार की शाम को शहर के चर्च मैदान पर शानदार मुकाबला देखने को मिला, इसमें सीहोर चिल्ड्रिन और इछावर चिल्ड्रिन की टीम आमने-सामने थी दोनों ही टीम मैच के अंतिम समय तक गोल करने के प्रयास में रही, लेकिन इछावर चिल्ड्रिन के 12 वर्षीय बालक कनक ने मैच के अंतिम समय में गोल कर अपनी टीम को विजय बनाया। इस मुकाबले में इछावर चिल्ड्रिन की ओर से एक मात्र गोल कनक कबाडी ने किया। सीहोर चिल्ड्रिन की ओर से अनेक गोल के प्रयास किए, लेकिन विफल रहे।
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर शुक्रवार की शाम चार बजे खेलो इंडिया स्माल सेंटर सीहोर और भोपाल टीम के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर कोच सीहोर टीम के कोच गुंजन और विपिन पवार ने टीम को अभ्यास कराया। इसके अलावा गुरुवार की शाम को एक मुकाबला इछावर चिल्ड्रिन और सीहोर चिल्ड्रिन के मध्य खेला गया था। इस कांटे के मुकाबले में इछावर ने सीहोर को 1-0 से हराया। इस दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें