- बीएसआई पर केसरिया स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता हेमंत केसरिया ने बताया कि रविवार को दो मैच खेले गए थे। जिसमें पीपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में छह विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। इसमें पीपीसीए की ओर से जिम्मी ने 46 रन, सचिन कीर ने 61 रन की शानदार पारी खेली, इसके अलावा रिक्की क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेन्द्र मेवाड़ा ने तीन विकेट, रुपेश-रवि ने एक-एक विकेट हासिल किया। इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिक्की क्लब निर्धारित 18 ओवर में आठ विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। इसमें संजय यादव ने 44 रन, जितेन्द्र जायसवाल ने 26 अरन और महेन्द्र मेवाड़ा ने 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए यामनी ठाकुर ने दो ओवर में मात्र चार रन देकर दो विकेट, पन्ना किरार ने तीन ओवर में 22 रन देकर एक विकेट, अतुल त्रिवेदी, मोहनिश त्रिवेदी और आशीष शर्मा ने एक-एक विकेट और सचिन कीर ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
वहीं एक अन्य मुकाबले में यंग स्टार ने डीसीए सीहोर को 28 रन से हराया। इस मैच में यंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए थे। इस दौरान नीरज ने 35 रन, नदीम ने 10 रन, अभिनव ने 31 रन और संजय पेशवानी ने 17 रन की पारी खेली। इधर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए हेमंत चौरसिया-महेन्द्र शर्मा ने दो-दो विकेट, देवेन्द्र मेवाड़ा ने एक विकेट और वरुण शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए थे। इधर रनों का पीछा करने उतरी डीसीए की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। इसमें वीरु वर्मा ने 31 रन, सुनील जलोदिया ने 19 रन, हेमंत केसरिया ने 17 रन और अभिषेक परसाई ने 11 रन बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें