मधुबनी (रजनीश के झा)। आज दिनांक 24 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के सभागार में संविधान गौरव दिवस एवं जननायक पूर्व मुख्य मंत्री कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभाशु झा तथा संचालन जिला महामंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम के शुरूवात में मंचस्त नेताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी अटल बिहारी वाजपेयी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा पूर्व मुख्य मंत्री कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि किया गया तदुपरान्त वन्दे मातरम गा कर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार पूर्व मंत्री राजनगर के विधायक डॉ रामप्रीत पासवान विधान सभा के सचेतक विस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल मधुबनी के मेयर अरुण राय ने दीप जलाकर तथा बगल में रखे संविधान पुस्तक को धुप दीप दिखाकर कार्यक्रम कि विधिवत शुरुवात कि गई जिलाध्यक्ष श्री झा के द्वारा आगत अतिथियों को मिथिला के परम्परा के अनुसार अंग वस्त्र से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि कर्पूरी नहि होते तो आज शोषितों को आरक्षण नहीं मीला होता, काका कालेरकर आयोग को बनाया गया परन्तु पंडित नेहरू ने श्रीमती गाँधी ने राजीव गांधी ने काका कालेरकर आयोग को ठंढे वस्ते में डाल दिया राजीव गाँधी ने कहा कि आरक्षण देना मतलब आक्रमणयों कि फौज तैयार करना, संविधान को तोर मरोड़ कर मूल स्वरूप को बदलने में कांग्रेस कि हाथ आगे रही है। बाबा साहेव का अपमान सबसे अधिक कांग्रेस ने किया, बाबा साहब ने संविधान लिखा और आज भारत उसी ग्रंथ से चलता है । आज नरेन्द्र मोदी संविधान को माथा पर लेकर संसद भवन मे रखते है और युवराज पैकेट में लेकर दुष्प्रचार कर रहे है जिस इंडि गठबंधन के सभी नेता बेल पर है दोषी साबित हो चुके है वे लोग संविधान बचाने निकले हैं। न तो देश खतरे में है न संविधान खतरे में है अगर कुछ खतरे में है तो वो बइमनों कि कुर्सी खतरे में हैं। कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री डॉ रामप्रीत पासवन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से संविधान विरोधी है उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक सभा करके दलितों को बताइये कि कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया भाजपा ने भारत रत्न दिया। जय भीम जय मीम कहने बाले लोग बाबा साहब के सिद्धांतों को पढ़ा ही नहि अगर पढ़ लेते तो कभी भी सनातन विरोधी नहीं होते, विस्फी के विद्यायक श्री ठाकुर ने कहा कि यह देश सरिया से नहि संविधान से चलता है।
जिलाध्यक्ष प्रभाँशु झा ने बताया कि मुख्य अतिथि के हाथों जो आज संविधान ग्रंथ भेट मिला है उस ग्रन्थ में लिखें बातों को बूथ स्तर तक सभा करके पहुँचाने का कर्तव्य मजबूती से निभाने में भाजपा मधुबनी के एक एक कार्यकर्त्ता निभाएंगे। कार्यक्रम मे जिला महामंत्री प्रमोद सिंह उपाध्यक्ष राधा देवी प्रमिला पुर्वे मंत्री सरोज सिंह संजीव बदल अजय भगत पूनम मल्लिक अशोक कुशवाहा राजीव झा मनोज मुन्ना सुबोध चौधरी कन्हैया शाह श्रवण पुर्वे अमरनाथ प्रसाद मनोज चौधरी प्रशांत ठाकुर प्रतिमा रंजन मीनाक्षी कुशेश्वर कुशवाहा मखनी देवी अविनाश पासवन विजय यादव पिंटू रौनीयार जगरनाथ राय मो अरसी सतीश दास आदित्य झा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हुए

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें