सीहोर : राम कथा के छठे दिन राम जानकी विवाह और वनवास की कथा का सुनाया वर्णन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 25 जनवरी 2025

सीहोर : राम कथा के छठे दिन राम जानकी विवाह और वनवास की कथा का सुनाया वर्णन

  • राम कथा सुनने से मनुष्य के पापों का नाश होता है, वह धर्म के मार्ग पर चल पड़ता है : बाबू दास वैष्णव

Ram-katha-sehore
सीहोर (रजनीश के झा)। मंडी स्थित श्री राम मंदिर के पास चल रही सात दिवसीय राम कथा के दौरान कथा वाचक बाबू दास वैष्णव ने कहा कि राम कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य के जन्म जन्मातरण के पापों का नाश हो जाते हैं। कहा कि कथा सुनकर व्यक्ति धर्म की राह पर चल पड़ता है। समस्त जीवों को भवसागर पार उतरने के लिए कथा का श्रवण ही श्रेष्ठ व उच्च मार्ग है।


राम-सीता विवाह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर

कथा वाचक बाबू दास वैष्णव ने श्री राम-सीता के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था। एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी जगह रख दिया। उसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ, क्योंकि धनुष किसी से उठता नहीं था। राजा ने प्रतिज्ञा की कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। उन्होंने स्वयंवर की तिथि निर्धारित कर सभी राजा- महाराजा को विवाह के लिए निमंत्रण भेजा। वहां आए सभी लोगों ने एक-एक कर धनुष को उठाने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी इसमें सफलता नहीं मिली। गुरु की आज्ञा से श्री राम धनुष उठा प्रत्यंचा चढ़ाने लगे तो वह टूट गया। इसके बाद धूमधाम से सीता व राम का विवाह हुआ। माता सीता ने जैसे प्रभु राम को वर माला डाली वैसे ही देवतागण उन पर फूलों की वर्षा करने लगे।


इसलिए हुआ राम को वनवास

राम वनवास के बारे में बताया कि मां कैकेयी के दो वरदान प्रथम भरत को राजतिलक दूसरे राम को 14 वर्ष का वनवास। जिनके कारण मां कैकेयी को आज भी लोग घृणा की दृष्टि से देखते है पर मां कैकेयी का त्याग था ये कि जब तक बाली और रावण की सत्ता रहेगी तब तक राम राज्य नहीं होगा। आप वन जाओ बाली और रावण की सत्ता को खत्म करो और राम ने वही किया। तब रामराज्य की स्थापना हुई। 


कथा का आज होगा समापन

बाली और रावण वध के साथ भगवान राम के राजतिलक के साथ श्री राम मंदिर पर चल रही सात दिवसीय संगीतमय राम कथा का समापन किया जागएा। समापन अवसर पर मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकला जाएगा। भगवान राम की आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: