- पांच करोड़ रूपये लागत की 4 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक सुदेश राय ने कन्यापूजन कर गंावों के बुजुर्गो से संपन्न कराया
गांवों को जोडेंगी चारों डामर सड़क
विधायक सुदेश राय ने स्वयं सड़कों का भूमि पूजन नहीं करते हुए विधिविधान से ग्राम कतपोन क्रेशर से हालियाभील तक एक करोड़ 11 लाख .94 हजार रूपयें से बनने वाली 1.40 किलो मीटर सड़क और मोतीपुरा से मगरदा तक एक करोड़ 21 लाख 44 हजार रूपये से बनने वाली 2 किलोमीटर की सड़क एवं सौंठी से सोंठीपुरा तक एक करोड़ 60 लाख 30 हजार रूपये से बनने वाली 1.50 किलोमीटर सड़क और घाटपलासी से सोंडा तक एक करोड़ 68 लाख 43 हजार रूपये की लागत से बनने वाली की 2.20 किलो मीटर डामर सड़क का भूमि पूजन गांव के ही बुजुर्गो से मंत्रोंउचार के मध्य सम्पन्न कराया और फूल मालाऐं पहनाकर बुजुर्गो का सम्मान भी किया।
किसानों की परेशानियों को समझता हूं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा की आपका में सेवक हूं गांव की समृद्धी खुशियाली मेरे लिए प्रथम है, गांव मेंरे हदृय में बसता है में भी किसान हूं किसानों की परेशानियों को समझता हूं अनाज को मंडी या खरीदी केंंदों तक ले जाने में सड़कों का दुरूस्त होना बहुत जरूरी है यह सभी सड़के चोड़ी और गुणवत्तापूर्ण बनेंगी बारिश में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होने कहा की पंद्रह वर्ष पहले गांव कैसे थे और अब कैसे है पहले के गांवों में मौजूद सड़कों स्कूलों को देखों और अब देखों तस्वीर बदली नजर आएगी यह सब भारतीय जनता पार्टी का कमाल है।
पीएम ने दी दो हजार करोड़ की योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौेहान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सासंद आलोक शर्मा क्षेत्र की तरक्की में बड़ी सहभागीता निभा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने क्षेत्र के लिए दो हजार पांच सौ करोड़ की बड़ी सिंचाई योजना की सौगात दी है। क्षेत्र में लाखों करोड़ों नहीं खरवों के रूपये के निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों में हो रहे है गंावों में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए लगातार हम कार्य कर रहे है। नई डामर सड़कों से ग्रामीणों को आवागमन में भी बड़ी राहत मिलेगी और रहवासियों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।तत्पश्चात विधायक सुदेश राय के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों से विभिन्न विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई गांवों में कुछ ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक राय को आवेदन भी दिए गए। उन्होने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन आवेदनकताओं को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें