- भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन!
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए 93.2362181, ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3266412, ओबीसी-एनसीएल के लिए 79.6757881, एससी के लिए 60.0923182 और एसटी के लिए 46.6975840 रही, जिसके अनुसार विद्या विहार करियर प्लस के कई छात्रों के जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने की संभावना है जिससे उन्हें आई आई टी में प्रवेश पाने का मौका मिलेगा । इन छात्रों ने इस परीक्षा के माध्यम से पहले ही प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (GFTIs) में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्थान के निदेशक श्री प्रशांत शंकर ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "हम अपने छात्रों की सफलता पर गर्व महसूस करते हैं। यह उनकी मेहनत, समर्पण और विद्या विहार करियर प्लस के बेहतरीन मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में और भी विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।" संस्थान के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक शुरुआत है, जेईई एडवांस में भी हमारी उम्मीदें ऊँची हैं। विद्या विहार करियर प्लस का हर छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, यही हमारी कामना है।" विद्या विहार करियर प्लस परिवार की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं! शिक्षकों ने पूर्ण विश्वास जताया कि ये विद्यार्थी जेईई एडवांस में भी अपनी सफलता को दोहराएँगे और अपने सपनों को साकार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें