सीहोर : भोपाल नाका मित्र मंडल ने किया नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

सीहोर : भोपाल नाका मित्र मंडल ने किया नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा का स्वागत

  • भाजपा में मेहनती कार्यकर्ताओं को मिलता है सम्मान : भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाडा

Sehore-bjp-president
सीहोर।  भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं। एक-एक कार्यकर्ता मिलकर ही संगठन का निर्माण करता है। भाजपा में मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। उक्त विचार शहर के भोपाल नाका मित्र मंडल के तत्वाधान में एक निजी गार्डन में स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कहे। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा का भव्य रूप कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत-सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बतौर विशेष अतिथि सीहोर विधायक सुदेश राय एवं भाजपा नेता सन्नी महाजन एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर जी द्वारा की गई। भोपाल नाका मित्र मंडल की ओर से विजेन्द्र परमार, अजय राजपूत, प्रितेश राठौर, आशुतोष त्यागी, विजय तिवारी, मयंक राठौर, ललित त्यागी, अंकित राठौर, ललित राठौर, विवेक राय, दिलीप राठौर, आलोक ठाकुर, अंकित वशिष्ठ, गजेन्द्र सिंह सिसौदिया, शैलेन्द्र परमार, नीरज मेवाड़ा, जित्तू राठौर, जितेन्द्र बैरागी, प्रतीक जैन, गोलू राठौर के अलावा पार्षद और क्षेत्रवासी शामिल थे।


इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कहा कि भोपाल नाका मित्र मंडल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जो हमारा स्वागत किया है, उसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र से अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मेरी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वह इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमारे जनप्रिय जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा युवा मोर्चा में पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाया था, इसके बाद उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष कार्यकाल में शहरवासियों की बुनियादी समस्याओं के साथ जो पेयजल योजना बनाई थी, उससे नगरवासियों की पेयजल समस्या को दूर किया था। भाजपा में सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। सभी को साथ लेकर चलने का हुनर भाजपा ही जानती है। केन्द्र और प्रदेशसरकार में समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा जिला मंत्री प्रितेश राठौर एवं कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं का आभार भाजपा नगर मंत्री आशुतोष त्यागी द्वारा व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: