- शहर के बीएसआई मैदान पर कारपोरेट चैम्पियनशिप का आयोजन

सीहोर। शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर स्व. संतोष पांडे कप्तान की स्मृति में शहर के बीएसआई मैदान पर कारपोरेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा। रविवार को दो मैच खेले गए। इसमें दूसरा मैच में शहर के सीनियर क्रिकेटर वीरु वर्मा ने 66 गेंद पर 10 चौके और छह छक्कों की मदद से 106 रन की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में डीसीए सीहोर ने भोपाल लालघाटी टीम को 10 विकेट से हराया। वहीं साथी खिलाड़ी हितेश ने भी 43 गेंद पर 42 रन की शानदार पारी खेली। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, पांडे परिवार के अलावा आयोजन समिति की ओर से चेतन मेवाड़ा आदि ने चैम्पियनशिप की शुरूआत की। रविवार को दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालघाटी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। इसमें सनटी दुबे ने 57 रन, मयंक दुबे ने 28 रन, चेतन ने 15 रन, मोहित त्रिवेदी ने 18 रन की पारी खेली थी। वहीं डीसीए के ओर से गेंदबाजी करते हुए देवेन्द्र मेवाड़ा ने पांच विकेट, वीरु वर्मा, अबुवाकर, शुभम राठौर ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए के सलामी बल्लेबाज वीरु वर्मा ने 66 गेंद पर 106 रन की शतकीय पारी के अलावा साथी खिलाड़ी हितेश ने 43 रन बनाए। इस प्रकार डीसीए ने लालघाटी भोपाल को 10 रन से हराया।
रिक्की रायल ने यंग स्टार को 16 रन से हराया
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एक अन्य मैच में रिक्की रायल ने यंग स्टार को 16 रन से हराया। इस मैच में रिक्की रायल ने 20 ओवर में 134 रन नौ विकेट खोकर बनाए थे। इसमें रवि ने 20 रन, विजय कुमार ने 21 रन, आशीष ने 25 रन की शानदार पारी खेली। इधर यंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए छोटू ने चार विकेट, नसीर खान ने दो विकेट के अलावा छोटू खान-प्रतीक ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार 118 रन ही बना सकी। इसमें नदीम खान ने 31 रन, संजय पेशवानी ने 11 रन और अभिनव-नसीर खान 17-17 रन बनाए थे। इधर रिक्की रायल की ओर से विजय कुमार, जितेन्द्र जायसवाल ने तीन-तीन किवेट और हेमंत चौरसिया-आशीष ने एक-एक विकेट हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें