- समझ में नहीं आए तब तक बच्चे नही छोड़े शिक्षकों का पीछा, बच्चों को विधायक सुदेश राय ने दिया परीक्षा में सफलता का मंत्र
विधायक सुदेश राय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परीक्षा पे चर्चा कर बच्चों का आत्मबल बढ़ा रहे है बच्चों को भी अपने मम्मी पापा के सपनों का ध्यान रखना है किताबों का स्टे्रस बच्चे नहीं ले, अपनी किताबों को बच्चे खेल की तरह ले जिस प्रकार मैदान में खेलते है वैसे हीं पढ़ाई को इंजॉय करें। उन्होने कहा की जो बच्चे ध्यान योग साधना करते है या फिर पूजा पाठ, नमाज अदा करते मंदिर मस्जिद जाते है किसी प्रकार की प्रेयर करते तो अपने इष्ट पर विश्वास रखे परीक्षा का रिजाल्ट अच्छा ही आएगा। बच्चों को सफलता का मंत्र देते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा की बच्चें अपने कोर्स की किताबों के साथ अपने सीनियरों से भी सवाल जबाव करते रहे और स्कूल में ट्रयूशन में जो आप को सबके कठिन प्रश्र लगते है उनके बार बार उत्तर लिखे जबतक समझ में नहीं आए शिक्षकों का पीछा नही छोड़े, किताबों के साथ न्यूज पेपर भी पढ़े और जानकारियों के लिए टीवी भी देखें,किताबों से प्यार करें उन्हे अपना दुश्मन नहीं समझे, विधायक सुदेश राय ने कहा की मम्मी पापा और शिक्षकोंं की हर बात को गंभीरता से ले और उसे पूरा करने का प्रयास भी करें, किसी भी विषय में अपने को कमजोर महसूस करते हो तो उस विषय के भी स्कूल में विशेषज्ञ शिक्षक होते है डरो मत खूब पूछो, एक दो बार डांट भी दे तो कोई बात नहीं फिर पूछो, फिर देखना हंसते हुए सफलता तुम्हारे कदम चूमेंगी फिर भी कोई परेशानी हो तो मुझे बताना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें