मधुबनी : प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं को मिली कैबिनेट स्वीकृति, शीघ्र शुरू होगा कार्य : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

मधुबनी : प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं को मिली कैबिनेट स्वीकृति, शीघ्र शुरू होगा कार्य : डीएम

  • मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में जिले के विकास हेतु की गई घोषणाओं का मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति
  •  जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक 15 दिन पर स्वीकृत योजनाओं के कार्यो की प्रगति की होगी समीक्षा

Madhubani-dm-pc
मधुबनी 07 फरवरी (रजनीश के झा)।  नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार की  अध्यक्षता में प्रगति यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले के विकास हेतु की गई घोषणाओं का मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति/विभागीय स्वीकृति के उपरांत जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्त्ता आयोजित की गई। मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा की 12 जनवरी 2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले के विकास हेतु की गई घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए रिकार्ड समय में सरकार/संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा की सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ स्वीकृत योजनाओं के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में 12 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा मधुबनी के क्रम में की गई सभी नौ (9) घोषणाओं की चर्चा करते हुए उनकी स्वीकृति की तिथि, योजना की लागत एवं योजना के लाभ एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।


कमला नदी से मरने कमला-पुरानी कमला-जीवछ नदी की इन्टर लिंकिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा इससे जिले में बाढ़ नियंत्रण के साथ सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। कमला बलान नदी के अत्यधिक पानी को सुखाड़ ईलाके में पुहँचाना एवं बाढ़ अवधि मे कमला बालन तटबंध में दबाब को कम करना तथा बाढ़ अवधि के समय नदी में अत्यधिक पानी को परिवर्तित कर बाढ़ के प्रतिकुल प्रभाव से जन जीवन को प्रभावित होने से बचाना जैसे लाभ मिलेगा। सुखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाकर खेती योग्य भूमि को अत्यधिक उपजाउ बनाया जाना सुनिश्चित होगा और लगभग 10,000 हेक्टेयर में किसानों को सिचाई उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जल की उपलब्धता के कारण जलीय उत्पाद यथा मखाना, सिंधाड़ा, मछली आदि के पैदावार में बढ़ोतरी। मधुबनी एवं दरभंगा जिले के वाटर आफ टेबल  का रिचार्ज  होना। पश्चिमी कोशी नहर के बिदेश्वरस्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। जिला के झंझारपुर एवं दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखण्ड अन्तर्गत कुल-796 हेक्टेयर भूमि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगा। जिला अन्तर्गत पंडौल प्रखण्ड एवं दरभंगा जिला अन्तर्गत मनीगाछी बेनीपुर प्रखण्ड में कुल-19083 हेक्टेयर भूमि सिंचाई की वुद्धि होगी। मिथिला हाट का और विस्तारीकरण  करने की कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है। पर्यटन को बढ़वा देेेने के लिए मिथिला हाट का विस्तारीकरण किया जायेगा। योजना से मिथिला हाट के विस्तारीकरण अन्तर्गत मनोरंजन पार्क के निर्माण से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। स्थानीय लोगांे के जीवन स्तर मे गुणात्मक सुधार होगा। पर्यटकों के लिए आवागमन आसान होगा एवं पार्क की सुविधा के विस्तार का लाभ पर्यटकों को मिल सकेगा।


मधुबनी जिला मुख्यालय में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कार्य होगा। रामपट्टी में बस अड्डे के निर्माण हो जाने से शहर में जाम जनित समस्या एवं प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी एवं प्रस्तावित बस स्टैंड एन0एच0 पर होने के कारण लोगों को सुगम आवागमन सहित व्यवसायिक गतिविधि का लाभ भी मिल सकेगा। जयनगर शहीद चौक के पास आर०ओ०बी० का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। आर0 ओ0 बी0 निर्माण हो जाने से जयनगर बाजार जाने वाले लोगों के द्वारा तय की जा रही अतिरिक्त दूरी, समय व ऊर्जा की बचत होगी। साथ हीं लोगों को जाम जनित समस्या से निजात मिल सकेगी। मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड का निर्माण कार्य  जिसके तहत कनकपुर से जगतपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा तथा इसे पंडौल बाईपास से जोड़ा जाएगा योजना से जिला मुख्यालय एवं पंडौल को जाम से निजात मिलेगा। नेपाल के तराई क्षेत्र एवं इण्डो-नेपाल बार्डर को इस्ट-बेस्ट कॉरीडार छभ् 27 से संपर्कता मिलेगी। जिले में -27 के समीप लौकही प्रखंड में बनगामा गाँव के समीप लगभग 500 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का विकास कार्य योजना स्वीकृत किया गया है। संबंधित क्षेत्र में औधौगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण कर विकसित करने से औधौगिक विकास में तीव्रता आयेगी। जिले में उधमियों को विकसित आधारभूत संरचाना के साथ उधौग की स्थापना हेतु कम कीमत पर भूमि उपलब्ध होगी। जिले में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा एवं रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध होगा। लोगों की आय में वृद्धि होगी एवं जीवन स्तर में सुधार होगा।


जिला में स्थित माँ सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान को विकसित करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, मंत्रिमंडल में स्वीकृति के बाद विकास शीघ्र होगा। प्राचीन मान्यताओ के अनुसार मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम एवं माँ सीता के प्रथम मिलन स्थल के रूप में प्रचलित फुलहर स्थान में पर्यटकीय सुविधाओं के बढ़ने से पर्यटक मानचित्र पर मधुबनी के उक्त स्थान को एक नई पहचान मिलेगी तथा स्थानीय लोगो के आय सृजन क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को छोटे विमानों के लिए उड़ान योजना में शामिल करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया गया है। सरकार द्वारा मिनीस्ट्री ऑफ सिवील एवीऐशन से पत्राचार किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई हेतु प्रक्रियाधीन है। जिले में हवाई अड्डा के निर्माण होने से जिले की हवाई सम्पर्कता अन्य जिले एवं राज्यों से स्थापित होगी, परिणाम स्वरूप जिलेवासियों को तीव्र वैकल्पिक यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा, जिससे उनके समय व उर्जा की बचत होगी तथा सड़क मार्ग के माध्यम से यात्रा के क्रम में आने वाली जाम आदि की समस्या से निजात हेतु लोगो के पास वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। उक्त प्रेस वार्त्ता में नगर आयुक्त, मधुबनी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र सहित सभी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: