बेनीपट्टी/मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य सचिव रामनरेश पांडेय के नेतृत्व में आज नेतृत्वकारी साथी राजश्री किरण , कृपानंद आजाद ,मनोज मिश्रा एवं अंचल मंत्री आनंद कुमार झा के साथ कटैया गांव पहुंच कर मो फिरोज के घर पहुंचे। पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए राज्य सचिव ने कहा राज्य सरकार के संवेदनहीनता के खिलाफ आंदोलन तेज करने की आवश्यकता है । मधुबनी पुलिस का यह रवैया असहनीय है । लोगों को सुरक्षा देने के बजाय उनमें भय और असुरक्षा का माहौल पैदा किया जा रहा है । पुलिस का तानाशाही रवैया एवं चरमोत्कर्ष पर पहुंचे भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा का आंदोलन तेज किया जाएगा । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा पार्टी जिले में मात्र एक मुद्दा प्रशासनिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन किया जायेगा । पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा पुलिस अधीक्षक मधुबनी से मिलकर जिले में विफल कानून व्यवस्था के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा । मिथिलेश झा ने कहा आंदोलन के प्रथम चरण में 18 फरवरी 2025 को बेनीपट्टी पुलिस दमन ,प्रशासनिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अनुमंडल स्तरीय प्रतिरोध मार्च एवं अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना किया जायेगा । प्रेस ब्यान में पार्टी के राज्य सचिव एवं अन्य वक्ताओं ने कहा भाकपा का पुराना संघर्ष एवम आंदोलन का इतिहास रहा है । भाकपा के आंदोलन का ही परिणाम है जो मधुबनी में प्रशानिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश था । बिहार में एनडीए का सरकार दुबारा बनने से प्रशासनिक तंत्र बेलगाम हो गया है । भाकपा , कटैया के पीड़ित के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाय।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

मधुबनी : बेनीपट्टी पुलिस प्रशासन हो संवेदनशील : रामनरेश पांडेय
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें