- इजूरा खुर्द में सकुशल मेले का हुआ समापन, दिव्यांश प्रताप ने कहा थैंक्यू

फतेहपुर (रजनीश के झा)। विकास खंड एरायां की ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में एक दिन व एक रात चला मेला जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने मेले का आनंद लिया और रात भर नौटंकी देखी जिसके सकुशल समापन पर मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह एवं कमेटी के अन्य जिम्मेदारों ने स्थानीय प्रशासन एवं पत्रकारों के साथ ही सभी आमजन का आभार जताया है। बताते चलें की तीन वर्ष पूर्व आलू के खेतों में खेत की जोताई करते समय श्री महादेव जी की मूर्ति मिली थी उसी समय से आज तक उसी स्थान पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह द्वारा मेला लगवाना आरंभ हुआ था जो आज तक होता चला आ रहा है। इस बार मंदिर निर्माण कार्य भी हुआ है और उसी स्थान पर मूर्ति दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आये मेला कमेटी की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई थी। थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा अच्छी व्यवस्था थी जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं होने पाई। सारा दिन हजारों की भीड़ ने मूर्ति दर्शन किया, मेला घूमते रहे और खास कर गुड़ की जलेबी व चाट आदि का मज़ा भी लिया गया। इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी और राष्ट्रीय महासचिव शीबू ख़ान के साथ ही संगठन के ठाकुर अम्बरीष सिंह, इसरार अहमद, जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, करम मोहम्मद, शारिब क़मर अज़मी, पारुल सिंह सहित अन्य पत्रकारों ने मेले में शिरकत की और गुड़ की जलेबी खा कर खुशी ज़ाहिर की। इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया। मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह एवं उनके चाचा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक उपाध्यक्ष उग्रसेन सिंह ने बताया कि ये मेला हर साल इसी तरह से लगता रहेगा और पत्रकारों का सम्मान भी होता रहेगा। ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह ने अपनी टीम और ग्राम पंचायत वासियों की ओर से मेला में आए हुवे अतिथियों का आभार व्यक्त किया है और खास कर पत्रकारों को खबर कवरेज के लिए धन्यवाद कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें