- जाति नहीं धर्म पूंछ कर मारी थी इस्लामिक आतंकियों ने पहलगाम में हिन्दुओं को गोली : शर्मा
अरोरा ने कहा पाकिस्तान को सीधे ठोकने का समय
मृतकों को श्रंद्धाजली देकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि जाति भेद मिटाने का समय आ गया है और अब पाकिस्तान प्रायोजित घटनाओं की निंदा करने का समय भी नहीं है अब पाकिस्तान को सीधे ठोकने का समय आ गया है तभी बदला पूरा होगा। कथा वाचक पंडित मोहितराम पाठक ने कहा कि हमें जयचंदों से सावधान रहने की पहले जरूरत है, देश के अंदर बैठे गददारों को भी सबक सिखाना होगा,देश का खाते है लेकिन पाकिस्तान के गुन गाते है इस तरह के विधर्मियों से कोई काम नहीं कराना चाहिए। प्रांत गोरक्षयम के उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला ने कहा कि हिन्दूओं की हत्या के विरोध में किए गए बंद में सहयोग नहीं करने वाले दुकानदारों के फोटो बजरंगियों ने खींच लिया है समय आने पर सख्त कदम उठाएंगे।
पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाही
बड़ा बाजार से विरोध रैली के रूप में भगवा झंडा लहराते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी चौराहा पहुंचे और पहले पाकिस्तानी झंडे को जलाया, जिस के बाद जूतों से मार कर आतंकवादी पुतले को जलाकर राख में मिला दिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाही किए जाने की मांग की गई।
प्रदर्शन में सम्मिलित रहे
राजगढ़ विभाग के विभाग संगठन मंत्री भानु सिंह राजपूत,, जिला उपाध्यक्ष रेवाशंकर जाट, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा, जिला सेवा प्रमुख डॉ गगन नामदेव, जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया,, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आलेख राज राठौर, जिला महाविद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी, जिला संपर्क प्रमुख नीरज चौरसिया, जिला बलउपासना प्रमुख अनिरुद्ध प्रताप सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष परमवीर जाट, प्रखंड अध्यक्ष बलराम जाट, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाह, नगर मंत्री यज्ञेश राठौर,नगर सह मंत्री गिरीश पाठक, नगर सह मंत्री हेमंत विश्वकर्मा, नगर संयोजक प्रभात मेवाड़ा, ग्रामीण प्रखंड मंत्री राधे श्याम मेवाड़ा नगर विशेष संपर्क प्रमुख अर्जुन सोनी, नगर गोरक्षा प्रमुख रोहन यादव, शुभम मालवीय,पवन पाठक, दीपक,क्षितिज श्रीवास्तव, मितेश धाढ़ी, अंकित आदि विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बंधु एवं हिंदू समाज के वरिष्ठ समाज जन सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें