पटना : यश कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म "चंद्रकांता" के सभी पोस्टर सार्वजनिक, सोशल मीडिया पर धमाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 29 मई 2025

पटना : यश कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म "चंद्रकांता" के सभी पोस्टर सार्वजनिक, सोशल मीडिया पर धमाल

Bhojpuri-film-chandrakanta
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के चहेते सुपरस्टार यश कुमार की अपकमिंग फिल्म "चंद्रकांता" को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म से जुड़े सभी पोस्टर आज सार्वजनिक किए गए, जिसके बाद फिल्म सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है रूस्तम अली चिश्ती ने। फिल्म में यश कुमार के साथ प्रमुख भूमिकाओं में सपना चौहान, त्रिशा कर मधु, प्रीति मौर्या, अमित शुक्ला, अनिता रावत, राधे कुमार, शाहिद सैम्स और पूनम राय जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक पौराणिक, ऐतिहासिक और सामाजिक मिश्रण की झलक पेश करती है, जो दर्शकों को एक नया सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा – “चंद्रकांता केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के लिए एक नई दिशा है। हमने इसकी कहानी, संगीत, लोकेशन और लुक्स को बहुत गंभीरता से गढ़ा है। यह फिल्म दर्शकों को भव्यता, भावनाओं और दमदार संवादों का संगम देगी।”


फिल्म की तकनीकी टीम भी बेहद मजबूत है। कहानी एस. के. चौहान ने लिखी है और पटकथा खुद यश कुमार ने एस. के. चौहान के साथ मिलकर तैयार की है। संवाद मनोज गुप्ता ने लिखे हैं और संगीत का भार साजन मिश्रा के कंधों पर है। गीतकार के रूप में धरम हिंदुस्तानी और शेखर मधुर ने गीतों में जान फूंकी है। छायांकन जहाँगीर सय्यद का है, जबकि संकलन कर रहे हैं गुर्जन्ट सिंह। फिल्म में एक्शन कोरियोग्राफी प्रदीप खड़का ने की है और नृत्य निर्देशन प्रवीण शेलार का है। कला निर्देशन रविन्द्रनाथ गुप्ता ने किया है, और प्रोमो एडिटर हैं एम. फैसल रियाज़। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग की जिम्मेदारी नानू फैशन (विद्या-विष्णु) ने संभाली है, जबकि पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य लोटस स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। पार्श्व संगीत का जादू रचने वाले हैं राजा यादव और पीआरओ के रूप में रंजन सिन्हा फिल्म के प्रचार-प्रसार की कमान संभाल रहे हैं। "चंद्रकांता" भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तकनीकी, भावनात्मक और कलात्मक सभी पहलुओं को मिलाकर एक सशक्त प्रस्तुति देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। फिल्म के लुक्स रिलीज़ होने के साथ ही अब दर्शक इसके ट्रेलर और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: