श्री शिवकुमार ने आगे जोड़ा कि "भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बच्चों को देश का खजाना कहा था। शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसे कोई भी नष्ट नहीं कर सकता है। मैं राजनीति में तब शामिल हो गया जब मैं एक छात्र था और इसलिए शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित नहीं कर सका,जिसकी वजह से मुझे घर में जांच भी पड़ती थी, लेकिन मुझे बेहतर शिक्षा का महत्व और उसकी गरिमा का आभास हर समय प्रेरित करता रहा है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री सिद्धरामैया के नेतृत्व में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार राज्य के 2000 सरकारी स्कूलों को कर्नाटक पब्लिक स्कूलों में अपग्रेड करने की दिशा में काम कर रही है। राज्य सरकार निजी स्कूलों में कार्यरत बेहतरीन शिक्षकों को भी सरकारी विधालयों में शिक्षण कार्य हेतु आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं। कई संगठन भी सरकारी स्कूलों के निर्माण के लिए सहयोग करने हेतु आगे आए हैं। डीके शिवकुमार ने बताया कि उनके सहयोगी मंत्री और क्षेत्र के विधायक रामालिंगा रेड्डी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सभी सरकारी स्कूलों को कर्नाटक पब्लिक स्कूल में उन्नत करके एक नया रिकार्ड कायम किया है।"
बेंगलुरु, विजय सिंह, 29 मई। कर्नाटक के उप -मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आज छात्रों को सलाह दी कि उनके पास अच्छी तरह से अध्ययन करके राजा बनने या अध्ययन पर ध्यान केंद्रित नहीं करके एक सेवक बनने के विकल्प में से उन्हें कौन सा मार्ग चुनना है। "अच्छी तरह से अध्ययन करने से सभी क्षेत्रों में मार्ग प्रशस्त होगा, तरक्की होगी, लेकिन यदि शिक्षण पर एक विद्यार्थी के नाते आज ध्यान नहीं देंगे तोआने वाले कल में एक नौकर ही बन कर रह जाएंगे। चुनाव आपका है। रास्ता खुला हुआ है, चलना आपको है, दूरी आपको तय करनी है और इस सफर में कड़ी मेहनत बहुत मायने रखती है," आज आडुगोडी स्थित सरकारी स्कूल के छात्रों को 'स्कूल कमिंशमेंट 2025-26' कार्यक्रम में बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि "अगर हम अच्छे बीज बोते हैं, तो हमें अच्छी फसलें मिलती हैं। इसी तरह, अगर हम सजग ज्ञान के बीज बोते हैं तो हमें अच्छे नागरिक मिलते हैं। छात्र हमारी संपत्ति हैं और सरकार सभी को शिक्षा के लिए सुविधाजनक माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों को बड़े सपने देखने और अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस यात्रा में अनुशासन महत्वपूर्ण है। आपका सपना केवल एक रोजगार प्राप्त करने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि कई लोगों को रोजगार देने के लिए होना चाहिए।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें