सिवान : प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे पर कसा तंज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 मई 2025

सिवान : प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे पर कसा तंज

  • अगर आप बिहार के गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं तो कम से कम उनके पैसे से अपना और अपनी पार्टी का प्रचार तो मत कीजिए

Prashant-kishore-attack-modi
सिवान (रजनीश के झा)। । जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पीएम के बिहार दौरे पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता जानती है कि इस साल बिहार में चुनाव है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी बिहार आएंगे। लेकिन हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि अगर वो बिहार की गरीब जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं तो कम से कम उनके पैसे से अपना और अपनी पार्टी का प्रचार न करें। पिछले महीने ही वो मधुबनी में पंचायती राज के चुने हुए प्रतिनिधियों से बातचीत करने आए थे, क्या उन्होंने बिहार की पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने या बिहार की पंचायतों के लिए कोई राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बिहार के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की। मोदी जी बिहार के भी प्रधानमंत्री हैं और गुजरात के भी। लेकिन गुजरात को गिफ्ट सिटी, सोलर पार्क, बुलेट ट्रेन दी गई और बिहार को सिर्फ श्रमिक ट्रेन दी गई, ऐसा भेदभाव क्यों। उन्हें बताना चाहिए कि बिहार में फैक्ट्रियां कब लगेंगी, बंद पड़ी चीनी मिलें कब चालू होंगी। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने पीएम से पूछा कि मोदी जी ने 2015 में आरा की रैली में बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा को 10 साल हो गए हैं। मोदी जी को बताना चाहिए कि उन्होंने पैसे भेजे या नहीं। और अगर भेजे तो उन्हें बताना चाहिए कि बिहार में उनकी और जदयू की सरकार ने उस पैसे को लूट लिया। उन्होंने कहा कि जन सुराज और प्रशांत किशोर का साफ कहना है कि बिहार को ऐसी ट्रेनों की जरूरत नहीं है जिसमें हमारे बच्चे जानवरों की तरह बैठकर दूसरे राज्यों में काम करने जाएं, बिहार को अब बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: