- अधिक से अधिक लोगो को जनसुराज के सदस्य बनने का आहवान!

मधुबनी/बिस्फी, 16 मई, कार्यकर्त्ता सम्मेलन को जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने कहा की इसबार जाति पाती से ऊपर उठकर तीसरे बिकल्प के रूप मे बिहार की आवाज को बुलंद करते हुए जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर जी बिहार के 14 करोड़ आवादी के लिए दिन रात बिहार मे बेरोजगार युवाओं के पलायन रोकने एवं जनसुराज की सरकार बनने पर वैसे तमाम युवाओं को बिहार मे ही रोजगार की व्यवस्था की जाएगी! प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्र शेखर झा ने कहा इस बार 2025 का विधानसभा बिहार वासियो के लिए वरदान साबित होगी, जनसुराज मजबूत बिकल्प एवं बिहार के विकास के लिए ठोस प्लान पर काम कर रही है! जनसुराज जिला प्रवक्ता राजेश झा मोहन ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार मे शराबबंदी करके बिहार मे सरकारी राजस्व की जहाँ भारी नुकसान हुआ है, वही बिहार के सभी गांवो मे शराब की होम डिलेवरी चल रहा है, ऐसे कानून से क्या फायदा! सदर जिला अनुमंडल अध्यक्ष सुनील मंडल एवं बेनीपट्टी अनुमंडल अध्यक्ष हरे राम ठाकुर ने कहा की बिहार मे जाति जनगणना एवं भूमि सर्वे कार्य मे अत्यधिक फर्जीवारा है, जनसुराज सरकार बनने पर ऐसे तमाम कानून को निरस्त कर उचित उपाय किया जायेगा! प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश्वर ठाकुर जी ने बिहार विधानसभा चुनाव मे इसबार जनसुराज पार्टी की सरकार बनाने के लिए लोगो ने ठान लिया है, जबकि बिरोधी पार्टी के द्वारा कई प्रकार के दुष्प्रचार किया जाता है! जनता की सुंदर राज्य की स्थापना की परिकल्पना जनसुराज ने किया है! कार्यकर्त्ता सम्मेलन को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राघव झा, मुखिया बबलू झा, राजन झा, सरफ़राज़ आलम, मो चाँद, मो नायब, चंद्र कांत ठाकुर सहित सैकड़ो नेताओं ने सम्बोधित किया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें