वाराणसी : एक ही मंडप में वैदिक मंत्र व 'कबूल है' की गूँज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 मई 2025

वाराणसी : एक ही मंडप में वैदिक मंत्र व 'कबूल है' की गूँज

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 197 जोड़ों ने लिए सात फेरे, पढ़ा निकाह 

Comunity-marriege-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी )। काशी में गुरुवार का दिन सामाजिक समरसता और सौहार्द का अद्भुत उदाहरण बना, जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित भव्य समारोह में 197 जोड़ों ने एक साथ जीवन की नई शुरुआत की। काशी कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडप गूंज रहे थे वैदिक मंत्रों से, तो दूसरी ओर 'कबूल है' की तीन बार दोहराई जाने वाली सादगीपूर्ण आवाजें गूंज रही थीं। यह नज़ारा बना गंगा-जमुनी तहज़ीब का जीवंत प्रतीक। विकास खंड चिरईगांव से 65, हरहुआ से 54, चोलापुर से 52, पिंडरा से 16, बड़ागांव से 6 और अराजीलाइन से 4 जोड़ों ने सामूहिक रूप से विवाह संपन्न किया। इनमें 4 जोड़े मुस्लिम समुदाय से थे, जिनका निकाह धार्मिक रीति से संपन्न कराया गया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा, "अब गरीब बेटियों की शादी पैसों के अभाव में नहीं रुकेगी। योगी सरकार हर जरूरतमंद परिवार की बेटियों को सम्मानपूर्वक विदा कर रही है।" उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को ₹51,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें शादी के आयोजन से लेकर सामग्री वितरण तक की व्यवस्था शामिल है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक त्रिभुवन राम, नील रतन पटेल 'नीलू', संबंधित विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन सिर्फ विवाह नहीं था, बल्कि एक ऐसा मंच बना जहाँ धर्म, समाज और परंपरा ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए एकता का संदेश दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: