विदिशा : विश्व परिवार दिवस का आयोजन किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 मई 2025

विदिशा : विश्व परिवार दिवस का आयोजन किया गया

Workd-family-day-vidisha
विदिशा। कल दिनांक 15 मई 2025 को विश्व परिवार दिवस  के उपलक्ष्य में सर्वोदय आनंद क्लब विदिशा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से बैंक परिसर में विश्व परिवार दिवस का आयोजन किया गया।  इस आयोजन में बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मेनेजर श्री हिरेंद्र सिंग ठाकुर , पल्लवी मेडम,शिखा अन्तेकर , अर्पण बागरी ,रवि सेन, आदित्य खरे,मयंक शर्मा,सोनू गोस्वामी,गौ सेवा पर्यावरण  समिति के सदस्य अरविंद अवस्थी उमेश ताम्रकार,पर्यावरण सरंक्षण जागरूक मंच एवं आरंभ सिटीजन फाउंडेशन के सदस्यों ने अपने उदगार व्यक्त किए। सर्वोदय आनंद क्लब  विदिशा के सदस्य अजय टंडन, अंजेश झरिया।  इस अवसर पर सर्वोदय आनंद क्लब के सचिव एवं आनंदम सहयोगी राजीव भार्गव ने बताया कि इस वर्ष 2025 के लिए विश्व परिवार दिवस की थीम परिवार एवं जलवायु परिवर्तन है। इस थीम का उद्देश्य हैं कि पर्यावरण का प्रभाव सीधे हमारे परिवार व भूमंडल पर  पड़ता है। दोनों की उचित देखभाल से मनाव समाज की प्रगति व प्रकृति दोनों का सम्यक विकास व उत्थान  संभव हैं। इस अवसर बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बैंक कर्मचारी भी एक परिवार हैं और वे जितना समय बैंक में देते हैं उतना घर परिवार को कम दे पाते है लेकिन दोनों परिवार में संतुलन बनाकर सभी खुश रहते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमंत बिस्वास द्वारा किया गया।  आभार डॉ शिवराज सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: