वाराणसी : मंत्री रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 18 मई 2025

वाराणसी : मंत्री रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

  • 250 फीट लंबा तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों के हाथों में लहराता रहा तिरंगा

Tiranga-yatra-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी). रविवार को वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा से प्रारंभ होकर गुलाब बाग होते हुए आईपी मॉल से भारत माता मंदिर तक गई। तिरंगा यात्रा में भारत के गौरव, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक बना 250 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त, 20×30 फीट का एक और विशाल तिरंगा भी यात्रा में शामिल था, जिसे स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने हाथों में थाम रखा था। यात्रा में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा की शुरुआत मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स, पीआरडी, एनडीआरएफ के जवानों समेत उत्तर विधानसभा क्षेत्र के हजारों नागरिक मौजूद रहे। भारत माता मंदिर पहुंचकर उपस्थित लोगों ने यह शपथ ली—


"सौगंध भारत मां की खाते हैं, पीओके को लेकर रहेंगे।"

भारत माता मंदिर में सैनिकों को सम्मानित करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि, "हमारे सैनिक रेगिस्तान की तपिश से लेकर सियाचिन के ग्लेशियर तक कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। जब वे सरहदों पर खड़े होते हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं। हमें अपनी सेनाओं के अदम्य साहस और शौर्य पर गर्व है।" उन्होंने हाल ही में सम्पन्न ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की सेनाओं ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया और देश की सुरक्षा में नया मानक स्थापित किया है। मंत्री ने भारत माता मंदिर में स्थित अखंड भारत के मानचित्र के महत्व को भी विस्तार से बताया। इस मौके पर पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ता, महिला शक्ति, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: