सीहोर : संस्कृत भाषा में संस्कार समाहित हैं : विधायक सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 मई 2025

सीहोर : संस्कृत भाषा में संस्कार समाहित हैं : विधायक सुदेश राय

  • संस्कृत भारती मध्यभारत प्रांत के सात दिवसीय आवासीय प्रबोधन प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह सम्पन्न

Sehore-mla
सीहोर। संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय प्रबोधन प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह उत्साह एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण वर्ग सीहोर में आयोजित किया गया था, जिसमें मध्यभारत प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से आए संस्कृत सेवियों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीहोर विधायक सुदेश राय , विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पंडित हरिप्रसाद तिवारी, मुख्य वक्ता प्रो. सी. जी. विजय कुमार मेनन कुलगुरू पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन , वर्गाधिकारी पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे, समारोह अध्यक्ष डां अशोक सिंह भदौरिया प्रांत अध्यक्ष संस्कृतभारती मंचासीन रहे . वैदिक मंत्रों के साथ मां सरस्वती का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया, संस्कृत भारती पक्ष से अतिथियों का स्वागत संस्कृतभारती जिला मंत्री राकेश सिंह, महिला प्रमुख विनिता रघुवंशी, संपर्क प्रमुख लखनलाल महेश्वरी, शिक्षण प्रमुख डां धर्मेन्द्र शर्मा , गोविन्द मंसूरे ने अंगवस्त्र व स्मृतचिन्ह भेंट कर किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर विधायक माननीय सुदेश राय उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत केवल भाषा नहीं, अपितु भारतीय संस्कृति की आत्मा है। संस्कृत भाषा में संस्कार समाहित हैं. उन्होंने संस्कृतभारती के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। संस्कृतभारती द्वारा प्रांत स्तरीय प्रबोधन प्रशिक्षण वर्ग के लिए सीहोर स्थान चयन करने पर संस्कृतभारती को साधुवाद दिया और कहा इस तरह के पुनीत कार्य के लिए मैं हमेशा हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हूं .


विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पंडित हरिप्रसाद तिवारी ने संस्कृत के माध्यम से सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह के मुख्य वक्ता प्रो. सी. जी. विजय कुमार मेनन ने प्रतिभागियों को संस्कृत के व्यावहारिक उपयोग तथा उसके वैश्विक महत्व पर विस्तार से संबोधित किया। प्रशिक्षण वर्ग के वर्गाधिकारी पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे ने सात दिवसीय वर्ग की रूपरेखा, विषयवस्तु एवं गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को संस्कृत संभाषण, व्याकरण, गीत, श्लोक, संवाद शैली तथा शास्त्रीय ग्रंथों के पठन-पाठन में यह प्रशिक्षण बहुउपयोगी है . संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंह भदौरिया ने कहा कि संस्कृतभारती का उद्देश्य जन-जन तक संस्कृत को पहुँचाना है, और इस दिशा में ऐसे प्रशिक्षण वर्ग अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं। समापन के अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा संस्कृत में गीत, संवाद, एवं अनुभव कथन की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा। सात दिवसीय आवासीय प्रबोधन प्रशिक्षण वर्ग का प्रतिवेदन वाचन जिला मंत्री राकेश सिंह ने किया, समारोह का संचालन संस्कृतभारती भोपाल महानगर शिक्षण प्रमुख डां ललित मोहन पंतोला व आभार संस्कृतभारती जिलासः मंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव मे व्यक्त कर प्रशिक्षण की सफलता में सहभागिता पर कृतज्ञता प्रकट की . इसी अवसर पर सीहोर नगर के गणमान्य नागरिकों सहित सहकार भारती प्रांत प्रमुख सुरेश गुप्ता, संस्कृत भारती प्रांत संगठन मंत्री डां जागेश्वर पटले, पंडित नरेश तिवारी, नर्मदापुर डीईओ शत्रुन्जयसिंह बिसेन , हरिओम शर्मा, अरूण व्यास, मीना साहू, शैलेश तिवारी, बहादुरसिंह , सोनू परमार , नितेश जायसवाल, ओमप्रकाश सेन, जितेन्द्र सिंह राठौड़, गोपाल कृष्ण त्यागी, विष्णुप्रसाद परमार , अरूण जोशी उपस्थित रहे. यह प्रशिक्षण वर्ग संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम रहा। संस्कृतभारती सीहोर द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों कुबेरेश्वर धाम व श्री चिंतामन गणेश मंदिर के दर्शन करवाये जोकि प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्मरणीय हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: