- क्लब की गतिविधियों का नियमित रूप से मूल्यांकन करें : श्रीमती नेहा विजवर्गीय

सीहोर। क्लब की गतिविधियों का नियमित रूप से मूल्यांकन करें। आगामी कार्यक्रमों में सुधार के लिए सदस्यों से प्रतिक्रिया प्राप्त करें। क्लब के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक समायोजन करें। उक्त बात इनरव्हील क्लब की नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती नेहा विजयवर्गीय ने की। इस मौके पर मौके पर क्लब की सचिव सीमा व्यास, कोषाध्यक्ष नवनीता श्रीवास्तव, एडिटर शशि विजयवर्गीय और आईसीओ रविन्द्र कौर वाधवा आदि शामिल थे। इस मौके पर इनरव्हील क्लब के नवीन पदाधिकारियों ने पदभार और शपथ ग्रहण की और आगामी दिनों में सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर श्रीमती विजयवर्गीय ने कहाकि हमारे क्लब की गतिविधियों के द्वारा अनेक सेवा के कार्य किए जा रहे है। क्लब द्वारा चलाएं जा रहे सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी गई, सचिव ने बताया कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान क्लब ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मशीन, राशन सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा क्लब के द्वारा आगामी दिनों में पौधा रोपण, सर्दी के दिनों में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्रों का वितरण, शिक्षा दान, रक्तदान आदि का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं क्लब की गतिविधियों का नियमित क्रम बढ़ता जाएगा। इस मौके पर इनर व्हील मेंबर्स कांता गट्टानी, मालती अग्रवाल, नीति ठकराल, कविता दीक्षित, मीरा कौशल, कुसुम सरेआम, प्रमिला सिसोदिया, रेनू शास्त्री, मुक्ति मालवीय, ज्योसना शर्मा, अंजुल शर्मा, अंजू पालीवाल, संतोष अग्रवाल, बीना कुरियन, आरती ठकराल,हेमा अग्रवाल, तारा अग्रवाल, हेमलता राठौर, माधवी विजयवर्गीय और श्वेता विजयवर्गी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें