मधुबनी : जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित कार्रवाई करे अधिकारी : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 जून 2025

मधुबनी : जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित कार्रवाई करे अधिकारी : डीएम

  • जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने "जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम" में शिकायतों  को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

Janta-darbar-madhubani-dm
मधुबनी 06 जून (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित  जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 06 जून को कुल 70 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। ग्राम पोस्ट-परिहारपुर,अंचल- राजनगर के वृ़द्ध व्यक्ति महेश वरई   के द्वारा जिलाधिकारी से यह शिकायत की गई कि उनके परिवार के सदस्यों के  द्वारा काफी प्रताड़ित किया जा रहा है, साथ ही हमारा देखभाल भी नही किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने इस पर त्वरित करवाई करते हुए वरीय उप समाहर्ता नसीम निशांत को निर्देश दिया कि इन्हें स्वयं अपने साथ ले जाकर अनुमंडल पदाधिकारी के मिलकर इनकी समस्या का समाधान करवाना सुनिश्चित करे। गौरतलब हो कि बुजुर्ग को अगर उनके परिवार के सदस्य उनकी देखभाल में कोताही बरतते है या उन्हें प्रताड़ित करते है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी शिकायत के आलोक में उसपर संज्ञान लेकर करवाई करते है।


प्रखण्ड रहिका निवासी प्रतिमा कुमारी के द्वारा ग्राम पंचायत खजुरी, वार्ड न0-07, केन्द्र संख्या-109 में आशा फैसिलिटेटर पद पर अवैध नियुक्ति के संबंध में शिकायत किया। किरण कुमारी ग्राम-गोढीयारी, पोस्ट- राघोपुर बलाट , थाना राजनगर के ग्राम कचहरी नियोजन पत्र पर हस्ताक्षर एवं मुहर नही करने वाले संरपंच के विरूद्ध शिकायत एवं ग्राम कचहरी बाबूबरही के माध्यम से नियोजन पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन दिया। मधुबनी जिला निवासी राम बिलास यादव ने विपक्षी राम चन्द्र यादव एवं अन्य के द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये सीमांकन को बल पूर्वक खूंटी उखार कर पुनः दखल कब्जा कर लेने से संबंधित शिकायत किया। थाना लदनिया, जिला मधुबनी ग्राम गिधवास, गंगा राम पासवान के द्वारा सरकारी रास्ता को अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध करने से संबंधित आवेदन दिया। रंजिता कुमारी, ग्राम़-कुसमार, अंचल-खुटौना, जिला-मधुबली निवासी ने ग्राम पंचायत राज बाघा कुसमार के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-54 के रिक्त पद के लिए 28 फरवरी को आशा कार्यकर्त्ता के अवैध चयन से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, मुकेश रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: