- जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने "जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम" में शिकायतों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
प्रखण्ड रहिका निवासी प्रतिमा कुमारी के द्वारा ग्राम पंचायत खजुरी, वार्ड न0-07, केन्द्र संख्या-109 में आशा फैसिलिटेटर पद पर अवैध नियुक्ति के संबंध में शिकायत किया। किरण कुमारी ग्राम-गोढीयारी, पोस्ट- राघोपुर बलाट , थाना राजनगर के ग्राम कचहरी नियोजन पत्र पर हस्ताक्षर एवं मुहर नही करने वाले संरपंच के विरूद्ध शिकायत एवं ग्राम कचहरी बाबूबरही के माध्यम से नियोजन पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन दिया। मधुबनी जिला निवासी राम बिलास यादव ने विपक्षी राम चन्द्र यादव एवं अन्य के द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये सीमांकन को बल पूर्वक खूंटी उखार कर पुनः दखल कब्जा कर लेने से संबंधित शिकायत किया। थाना लदनिया, जिला मधुबनी ग्राम गिधवास, गंगा राम पासवान के द्वारा सरकारी रास्ता को अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध करने से संबंधित आवेदन दिया। रंजिता कुमारी, ग्राम़-कुसमार, अंचल-खुटौना, जिला-मधुबली निवासी ने ग्राम पंचायत राज बाघा कुसमार के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-54 के रिक्त पद के लिए 28 फरवरी को आशा कार्यकर्त्ता के अवैध चयन से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, मुकेश रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें