हर 100 मीटर पर पुलिस तैनात, सख्त निगरानी के आदेश
अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए हर 100 मीटर पर एक आरक्षी और हर 500 मीटर पर एक उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं। ये अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से उत्तरदायी होंगे। चौकी प्रभारी और थानाध्यक्ष भी अतिक्रमण रोकने के लिए सीधे जिम्मेदार बनाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गोपनीय रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। कहीं भी लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
पुलिस आयुक्त ने दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाली गलियों में श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए अतिक्रमण न करने के निर्देश दुकानदारों को स्पष्ट रूप से दिए। यातायात को बाधित करने वाले बेतरतीब पार्क किए गए वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लापरवाही पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित
अभियान में लापरवाही पाए जाने पर चार बीट पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं : 1. हे0का0 योगेन्द्र यादव, 2. हे0का0 पिन्टू सरोज, 3. हे0का0 मनोज कुमार व 4. का0 नितेश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें