वाराणसी : जब सीपी खुद उतरे सड़क पर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, लापरवाह पुलिसकर्मी भी नपे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जून 2025

वाराणसी : जब सीपी खुद उतरे सड़क पर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, लापरवाह पुलिसकर्मी भी नपे

Kashi-encroachment-action
वाराणसी (सुरेश गांधी)। आगामी त्योहारों और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस अब आर-पार के मूड में है। गुरुवार को खुद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल सड़क पर उतर आएं। उन्होंने मैदागिन, श्री काशी विश्वनाथ धाम और गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण हटवाने की मुहिम को खुद लीड किया। इस दौरान लापरवाही करने वाले चार बीट पुलिसकर्मियों को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि अब अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी तक 200 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। जिन व्यक्तियों या दुकानदारों पर दो या दो से अधिक बार एफआईआर दर्ज होगी, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस पैदल गश्त में पुलिस उपायुक्त काशी गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी., संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।  


हर 100 मीटर पर पुलिस तैनात, सख्त निगरानी के आदेश

अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए हर 100 मीटर पर एक आरक्षी और हर 500 मीटर पर एक उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं। ये अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से उत्तरदायी होंगे। चौकी प्रभारी और थानाध्यक्ष भी अतिक्रमण रोकने के लिए सीधे जिम्मेदार बनाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गोपनीय रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। कहीं भी लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।


श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

पुलिस आयुक्त ने दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाली गलियों में श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए अतिक्रमण न करने के निर्देश दुकानदारों को स्पष्ट रूप से दिए। यातायात को बाधित करने वाले बेतरतीब पार्क किए गए वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


लापरवाही पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित

अभियान में लापरवाही पाए जाने पर चार बीट पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं : 1. हे0का0 योगेन्द्र यादव, 2. हे0का0 पिन्टू सरोज, 3. हे0का0 मनोज कुमार व 4. का0 नितेश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं: