मधुबनी : जिलाधिकारी ने मॉडल अस्पताल मधुबनी का किया।औचक निरीक्षण। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जून 2025

मधुबनी : जिलाधिकारी ने मॉडल अस्पताल मधुबनी का किया।औचक निरीक्षण।

  • एक सप्ताह के अंदर  आईसीयू को चालू करवाने का दिया निर्देश।
  • जिलाधिकारी द्वारा किंग्स कैनाल, वाटसन कैनाल एवं राज कैनाल का भी किया निरीक्षण। 

Madhubani-dm-hoapital-inspaction
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मॉडल अस्पताल मधुबनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बीएसएमआईएल के अभियंता को निर्देश दिया कि वर्षा के पूर्व ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमें अस्पताल परिसर में कही से भी जल जमाव नजर  नहीं आनी चाहिए। पेयजल की उपलब्धता  के निरीक्षण के क्रम में एक आरओ बंद पाया गया जिससे जिलाधिकारी ने अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया। नवजात शिशु देखभाल इकाई के निरीक्षण के क्रम में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सभी बेड पर बच्चे पाए गए साथ ही साथ साफ सफाई भी संतोषजनक पाई गई।जिलाधिकारी द्वारा इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।  उन्होंने निर्देश दिया कि इमरजेंसी वार्ड में ऐसी व्यवस्था करें ताकि वार्ड में आने वाले मरीज की स्थिति की तुरंत पहचान हो सके और उसकी वर्तमान स्थिति के अनुसार उसकी सही चिकित्सीय व्यवस्था किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सर्जिकल वार्ड में पहुंचकर कई मरीजों से फीडबैक भी लिया गया।मरीजों का खाना, चादर ,दवा ,इलाज आदि की व्यवस्था मरीजों द्वारा संतोषजनक बताई गई।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर  आईसीयू को चालू करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को शौचालय की साफ सफाई सहित सभी सफाई व्यवस्थाओं का रोस्टर बिंदु बनाने का निर्देश दिया गया ताकि नियमित रूप से सुचारू सफाई व्यवस्था हो सके। जिलाधिकारी आनंद शर्मा अपने निरीक्षण के क्रम में  अंबेडकर आवासीय विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उपस्थित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी द्वारा नगर भवन मधुबनी, मत्स्य केंद्र रामपट्टी में प्रस्तावित स्टेडियम स्थल एवं निर्माणाधीन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा किंग्स कैनाल वाटसन कैनाल एवं राज्य कैनाल का भी निरीक्षण किया गया। किंग्स कैनाल के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि जेसीबी मशीन को नाला में उतरकर कुंभी एवं गाद की अविलंब सफाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि कार्य करने वाले मजदूर एवं उपकरणों की संख्या बढ़ाकर तीव्र गति से कार्य को पूर्ण करें अन्यथा आपदा प्रबंधन की धारा 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वर्तमान निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त भी किया। उक्त अवसर परअपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, एसडीओ चंदन कुमार झा, सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन, अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद माजिद, डीपीएम पंकज मिश्रा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: