मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले के सभी पंचायतों में संपूर्ति पोर्टल पर जांचोपरांत परिवारों की सूची को अपडेट करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा सहित सभी प्रखंडों के वरीय अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामसभा का जायजा लिया।जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने फुलपरास के रामनगर पंचायत में पहुंचकर ग्राम सभा का अवलोकन किया। विशेष ग्राम सभा में सभी राजस्व कर्मचारी आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर संधारित सूची की प्रति के साथ उपस्थित थे। ग्राम सभा में प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति (मुखिया) को लाभार्थी के रूप में चिन्हित कर डाटा को अपडेट करने का कार्य किया गया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि संभावित बाढ़ प्रभावित परिवारों के मुखिया का बैंक खाता (व्यक्तिगत)एवं आधार सीड होना आवश्यक है। आधार कार्ड एवं बैंक खाता में अंकित नाम को ही पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाय। नाम में भिन्नता नहीं हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। लाभार्थी का बैंक खाता PFMS से वैलिडेशन किया जाना है। अतः इसके मद्देनजर कैंप मोड में आधार सीड करवाना सुनिश्चित करेंगे।ताकि भुगतान के क्रम में भुगतान असफल नहीं हो। परिवारों की सूची में मृत/ट्रेसलेस/द्वितीय प्रविष्टि, पति-पत्नी इत्यादि मामले पर विशेष ध्यान देते हुए सूची अपडेट करेंगे। आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची अपलोड करने के क्रम में यह प्रमाण पत्र संलग्न करें, कि सभी बिंदुओं का शत प्रतिशत अनुपालन किया गया है। जिलाधिकारी के उक्त निर्देश के आलोक में सभी पंचायतों में आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में संबंधित प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने भी आयोजित ग्राम सभा में पहुंचकर जायजा लिया। पंचायतो में आयोजित ग्राम सभा में बीडीओ सहित सभी पर्यवेक्षकिय कोटि के पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवैक्षिका पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक,पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी आदि अपने अपने संबंधित पंचायतों में उपस्थित रहे।
गुरुवार, 19 जून 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : संपूर्ति पोर्टल पर परिवारों की सूची को अपडेट करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन
मधुबनी : संपूर्ति पोर्टल पर परिवारों की सूची को अपडेट करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें