मधुबनी : संपूर्ति पोर्टल पर परिवारों की सूची को अपडेट करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 19 जून 2025

मधुबनी : संपूर्ति पोर्टल पर परिवारों की सूची को अपडेट करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले के सभी पंचायतों में संपूर्ति पोर्टल पर जांचोपरांत परिवारों की सूची को अपडेट करने को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।   जिलाधिकारी आनंद शर्मा सहित सभी प्रखंडों के वरीय अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामसभा का जायजा लिया।जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने फुलपरास के रामनगर पंचायत में पहुंचकर ग्राम सभा  का अवलोकन किया।  विशेष ग्राम सभा में सभी राजस्व कर्मचारी आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर संधारित सूची की प्रति के साथ उपस्थित थे। ग्राम सभा में  प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति (मुखिया) को लाभार्थी के रूप में चिन्हित कर डाटा को अपडेट करने का कार्य किया गया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि संभावित बाढ़ प्रभावित परिवारों के मुखिया का बैंक खाता (व्यक्तिगत)एवं आधार सीड होना आवश्यक है। आधार कार्ड एवं बैंक खाता में अंकित नाम को ही पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाय। नाम में भिन्नता नहीं हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। लाभार्थी का बैंक खाता PFMS से वैलिडेशन किया जाना है। अतः इसके मद्देनजर कैंप मोड में आधार सीड करवाना सुनिश्चित करेंगे।ताकि भुगतान के क्रम में भुगतान असफल नहीं हो। परिवारों की सूची में मृत/ट्रेसलेस/द्वितीय प्रविष्टि, पति-पत्नी इत्यादि मामले पर विशेष ध्यान देते हुए सूची अपडेट करेंगे। आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची अपलोड करने के क्रम में यह प्रमाण पत्र संलग्न करें, कि सभी बिंदुओं का शत प्रतिशत अनुपालन किया गया है। जिलाधिकारी के उक्त निर्देश के आलोक में सभी पंचायतों में आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में संबंधित प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने भी आयोजित ग्राम सभा में पहुंचकर जायजा लिया।   पंचायतो में आयोजित ग्राम सभा में बीडीओ सहित सभी पर्यवेक्षकिय  कोटि के पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवैक्षिका पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक,पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी आदि अपने अपने संबंधित पंचायतों में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: