मधुबनी (रजनीश के झा)। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वयं इसकी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बाढ़ प्रमंडल के संबंधित कार्यपालक अभियंता सहित अपने वरीय अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर भूतही बलान का बायां तटबंध,फुलपरास प्रखंड अंतर्गत रामनगर ग्राम स्थित पश्चिमी कोशी तटबंध, इसनिपट्टी , मटरस आदि तटबंधों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने मटरस स्थित सड़क को अविलंब मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने घोघरडीहा,खुटौना के संभावित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर अब तक की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं एवं अनुमंडल पदाधिकारी से इन तटबंधों के भौगोलिक स्थित के साथ साथ विभिन्न तकनीकी पहलुओं को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त किया ।उन्होंने निर्देश दिया कि तटबंधों का नियमित निरीक्षण करें।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने निर्देश दिया कि अविलंब सभी चिन्हित सड़कों को मोटरेबल करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमा,एसडीओ बेनीपट्टी,एडीएमओ रजनीश कुमार,कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल एवं संबंधित प्रखंडों के बीडीओ,सीओ आदि उपस्थित थे।
गुरुवार, 19 जून 2025
मधुबनी : बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम की मॉनिटरिंग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें