सीहोर : राजपूत समाज आज सीहोर में निकालेगा पैदल मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 16 जून 2025

सीहोर : राजपूत समाज आज सीहोर में निकालेगा पैदल मार्च

  • मौत की निष्पक्ष जांच हो,जातिगत टिप्पणियां बंद हो
  • तीन जिलों से एकत्रित होंगे एक हजार से अधिक समाजजन, कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम देंगे कलेक्टर को ज्ञापन

Rajput-samaj-sehore
सीहोर। राजपूत समाज आज मंगलवार को सीहोर में पैदल मार्च निकालेगा।प्रदेश के सीहेार राजगढ़ भोपाल सहित अन्य जिलों से एक हजार से अधिक समाजजन टाउनहाल परिसर में सुबह 11 बजे एकत्रित होंगे। मगरदी गांव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उत्पन्न हुए दो समाजों के बीच मतभेदों को मिटाने सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने,बालिका की मौत की निष्पक्ष जांच कराने और दो समाजों के लोगों के द्वारा एक दूसरे पर की जा रही जातिगत टिप्पणियां को बंद कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राजपूत समाज एवं सर्व समाजजन कलेक्टर को देंगे।  


उल्लेखनीय है कि मगरदी गांव में घटित हुए घटना क्रम के बाद कुर्मी गौर समाजजनों के द्वारा अहमदपूर में कैडिल मार्च निकाला गया था इस के पहले इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी पुुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना से संबंधित आरोपियों को जेल भी भेज दिया था लेकिन इस के बाद एक समाज के लोगों के द्वारा राजपूत समाज के लोगों पर जातिगत टिप्पणियों शुरू कर दी गई थी जिस में कुछ लोगों के द्वारा राजपूत समाज के जनप्रतिनिधियों पर पुलिस के साथ गांठ कर आरोपियों को मदद करने का आरोप लगाया जा रहा है और भी अपमानजनक अशोभिनीय टिप्पणी की जा रही है। इस विरोध में रविवार को मगरदी कला के माता मंदिर परिसर में सीहेार भोपाल राजगढ़ के राजपूत समाजजनों के द्वारा बैठक का आयोजन भी किया गया। जिस के बाद अब इस के विरोध में राजपूत समाज सड़क पर उतरने जा रहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर जातिगत अशोभिनीय टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाही के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। राजपूत समाज मध्य प्रदेश सरकार और सभी सामाजिक संगठनों से जनप्रतिनिधियों से मृतिका बच्ची की मृत्यु के घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराए जाने दोषी को सजा दिलाए जाए और क्षेत्र का सामाजिक सामंजस सामाजिक भेदभाव को दूर कराने की मांग करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: