- मौत की निष्पक्ष जांच हो,जातिगत टिप्पणियां बंद हो
- तीन जिलों से एकत्रित होंगे एक हजार से अधिक समाजजन, कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम देंगे कलेक्टर को ज्ञापन
उल्लेखनीय है कि मगरदी गांव में घटित हुए घटना क्रम के बाद कुर्मी गौर समाजजनों के द्वारा अहमदपूर में कैडिल मार्च निकाला गया था इस के पहले इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी पुुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना से संबंधित आरोपियों को जेल भी भेज दिया था लेकिन इस के बाद एक समाज के लोगों के द्वारा राजपूत समाज के लोगों पर जातिगत टिप्पणियों शुरू कर दी गई थी जिस में कुछ लोगों के द्वारा राजपूत समाज के जनप्रतिनिधियों पर पुलिस के साथ गांठ कर आरोपियों को मदद करने का आरोप लगाया जा रहा है और भी अपमानजनक अशोभिनीय टिप्पणी की जा रही है। इस विरोध में रविवार को मगरदी कला के माता मंदिर परिसर में सीहेार भोपाल राजगढ़ के राजपूत समाजजनों के द्वारा बैठक का आयोजन भी किया गया। जिस के बाद अब इस के विरोध में राजपूत समाज सड़क पर उतरने जा रहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर जातिगत अशोभिनीय टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाही के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। राजपूत समाज मध्य प्रदेश सरकार और सभी सामाजिक संगठनों से जनप्रतिनिधियों से मृतिका बच्ची की मृत्यु के घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराए जाने दोषी को सजा दिलाए जाए और क्षेत्र का सामाजिक सामंजस सामाजिक भेदभाव को दूर कराने की मांग करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें