रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जून 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। BCA अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा की बिहार रूरल लीग हमारे उन नौजवान खिलाड़ियों के लिए समर्पित है, जिन्हें अब तक किसी भी कारणवश मुख्यधारा के क्रिकेट से जुड़ने का अवसर नहीं मिला। बिहार क्रिकेट संघ का उद्देश्य है कि राज्य के कोने-कोने से क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाया जाए। बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के तत्वाधान में होने जा रहा है बिहार रूरल लीग (BRL) 2024 - 2025 जिसमें लगभग 10 हजार खिलाड़ियों को मिलेगा खेलने का मौका मिलेगा। बिहार के खिलाडियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा मौका देने जा रही है बिहार क्रिकेट संघ। जिससे बिहार के खिलाडियों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने, प्रतिभा को निखारने तथा अपने आप को स्थापित करने का सबसे बड़ा मौका होगा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में सभी जिलों के वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्हें अब तक बिहार क्रिकेट संघ या जिला क्रिकेट संघ में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है वैसे खिलाडियों के लिए अब बिहार क्रिकेट संघ एक बिहार रूरल लीग (BRL) कराने जा रही है। ताकि गांव में छुपे प्रतिभा को ब्लॉक, पंचायत, स्कूल-कॉलेज, से निकाल कर निखारा जाए एवं उन्हें सीधे खेल की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके । आगे जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने बताया की इसमें 13 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जायेगा। इसके बाद जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे उन्हें आगे बड़ा मंच दिया जायेगा ताकि वे आगे चल कर बिहार तथा देश का नेतृत्व करें। इस टूर्नामेंट से संबंधित जानकारी देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के काली चरण ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के माननीय अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी जी की ये सोच है। बिहार रूरल लीग ग्रामीण बच्चों के लिए यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है तो हमारी प्राथमिकता यह रहेगी कि पंचायत से निकल कर ब्लॉक स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाए। इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जिला की क्रिकेट इकाई संघ 'टैलेंट हंट' के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन करेगी जैसे कि काली चरण ने बताया कि बिहार रूरल लीग के लिए बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कुछ निर्णय लिए गए हैं जो इस प्रकार हैं : -
1. सभी जिलों में टीमों की गठन के लिए टैलेंट हंट आयोजित किए जाएंगे।
2. जिला क्रिकेट संघ टैलेंट हंट और अंतर-जिला लीग का आयोजन करेगी ।
3. टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, और टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर आयोजित किए जाएंगे।
4. प्रत्येक जिले में 15 मैच होंगे: 8 लीग मैच, 4 क्वाटर फाइनल ,2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल।
5. सभी जिलों में मैच खेले जाएंगे।
6. प्रत्येक जिले के फाइनल मैच में एक सेलिब्रिटी, एक स्टार क्रिकेटर तथा एक-एक ब्रांड अम्बेसडर भाग लेंगे।
7. जिला लीग के बाद, बिहार रूरल लीग के लिए खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर एक जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी।
8. बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में कुल 38 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 8 ग्रुप में जोन स्तर पर विभाजित किया गया है: 6 ग्रुप में 5 - 5 टीमें होंगी, और 2 ग्रुप में 4 - 4 टीमें होंगी।
9. बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में लीग - कम - नॉकआउट प्रारूप का पालन किया जाएगा।
10. पहले 6 ग्रुप में से प्रत्येक में 10 लीग मैच होंगे, जबकि ग्रुप 7 और 8 में 6 - 6 लीग मैच होंगे।
11. प्रत्येक ग्रुप से एक टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।
12. 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा।
13. बिहार रूरल लीग के सुपर लीग में कुल 79 मैच होंगे।
14. बिहार रूरल लीग और बिहार रूरल लीग के सुपर लीग दोनों में कुल 649 मैच खेले जाएंगे।
15. बिहार रूरल लीग में लगभग 10 हजार खिलाड़ी खेलेंगे।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बहुत जल्द ही मैच की तिथि एवं आयोजन स्थल का निर्धारण करने वाली है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को विश्वास है कि यह पहल राज्य की क्रिकेट संरचना को और अधिक व्यापक तथा समावेशी बनाएगी। रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अन्य जानकारियाँ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें