सीहोर ::भैरूंदा एसडीएम ने किया अनेक खाद बीज एवं उर्वरक दुकानों का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जून 2025

सीहोर ::भैरूंदा एसडीएम ने किया अनेक खाद बीज एवं उर्वरक दुकानों का निरीक्षण

  • अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानों को किया गया सील

Fertilizer-shop-sehore
सीहोर 19 जून, भेरूंदा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अशोक कुमार उपाध्याय तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा भैरूंदा विकासखंड की अनेक खाद, बीज एवं कीटनाशक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में अनियमितताएं पाई गई। अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानों को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान भेरूंदा स्थित राजेश कृषि सेवा केन्द्र, पंवार कृषि सेवा केन्द्र, रावल कृषि सेवा केन्द्र, आनंद कृषि सेवा केन्द्र एवं लाड़कुई स्थित जैन कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाएगा। समाधान कारक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी विक्रेताओं को अपने दस्तावेज सही करने तथा किसानों को पक्के बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं: