सीहोर। रोटरी क्लब के तत्वावधान में सीहोर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिवर का आयोजन 1 जुलाई को आयोजित किया जाएगा और इसका उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जीवन रक्षक रक्त दान को प्रोत्साहित करना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नव नियुक्त रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया की हाल के दिनों में रोटरी क्लब का पदाभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें आगामी सेवा कार्यक्रमों की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि एक जुलाई को शहर के तहसील चौराहे स्थित कार्यालय में सुबह दस बजे से रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस मौके पर क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों के अलाव क्षेत्रवासी इस भव्य शिविर के दौरान डॉक्टरों का सम्मान भी किया जाएगा। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती नेहा विजयवर्गीय और रोटरी क्लब सचिव कपिल अग्रवाल सहित क्लब ने कहाकि रक्तदान करने से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि यह रक्तदाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। इसलिए सभी क्षेत्रवासी से अपिल है कि वे इस शिविर में भाग लें और रक्तदान करके पुण्य कमाएं। इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी भी भव्य शिविर में शामिल होंगे।
रविवार, 29 जून 2025

सीहोर : रोटरी क्लब के तत्वाधान में एक जुलाई को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें