वाराणसी : निर्माण कार्यों से फैल रहे वायु प्रदूषण पर सख्ती, 103 प्रकरणों का हुआ निस्तारणस्तारण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 जुलाई 2025

वाराणसी : निर्माण कार्यों से फैल रहे वायु प्रदूषण पर सख्ती, 103 प्रकरणों का हुआ निस्तारणस्तारण

  • वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक में लिया गया निर्णय, “ग्रीन नेट” लगाना अब अनिवार्य

Air-pollution-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।  शहर की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर क्षेत्र में हो रहे नवनिर्माण कार्यों से फैल रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी ऐप (311) और नगर निगम द्वारा अब तक 426 निर्माण प्रकरण चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 103 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर लिया गया है। शेष मामलों की जांच जारी है और संबंधित निर्माण स्थलों पर नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं। वाराणसी जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए इस तरह की पहलें न केवल स्वच्छता अभियान को गति देती हैं, बल्कि स्मार्ट सिटी मिशन के पर्यावरणीय लक्ष्यों की दिशा में भी ठोस कदम साबित होती हैं। प्रशासन की यह पहल निश्चित रूप से जनस्वास्थ्य और नागरिक जीवन की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में कारगर सिद्ध होगी।


निर्माण स्थलों पर “ग्रीन नेट” अब जरूरी

उपाध्यक्ष गर्ग ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन भवनों पर “ग्रीन नेट” लगाना अनिवार्य किया जाए, ताकि उड़ती धूल और कण (PM 2.5 और PM 10) को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की दिशा में अत्यंत आवश्यक है।


स्थानीय स्तर पर होगी सघन निगरानी

बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुणाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार और सभी जोनल अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की सघन निगरानी करें और निर्माण मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।


जनभागीदारी पर भी जोर

प्राधिकरण ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे निर्माण कार्यों में प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही या उल्लंघन की जानकारी स्मार्ट सिटी 311 ऐप या नगर निगम के माध्यम से साझा करें।

कोई टिप्पणी नहीं: