- 1 अगस्त से चलेगा ‘बूथ चलो अभियान’
पटना, 30 जुलाई (रजनीश के झा)। माले राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने आज बिहार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी (सीईओ) को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राज्य में चल रही मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत एसआईआर के बाद, 26 जुलाई 2025 के उपरांत ड्राफ्ट की गई मृत, स्थायी रूप से प्रवासित तथा लापता मतदाताओं की बूथवार सूची पूरे पते सहित पार्टी को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। कामरेड कुणाल ने पत्र में कहा है कि इस संबंध में कुछ जिलों से प्रशासन द्वारा सूची भेजी जा रही है, लेकिन उनमें अनेक प्रकार की अस्पष्टताएं हैं। उसमें केवल संख्या है जिससे किसी तरह का स्पष्ट विश्लेषण या पुष्टि करना कठिन हो जाता है। ऐसे में हम राज्य स्तर पर एक समेकित सूची की मांग करते हैं, जिससे हम वस्तुस्थिति का सही मूल्यांकन कर सकें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्टी ने 1 अगस्त 2025 से ‘बूथ चलो अभियान’ चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें पूरे बिहार और विशेष रूप से उन विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा, जहां पार्टी आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी है। कामरेड कुणाल ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के सभी विधायक, नेता, कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने क्षेत्रों के हर बूथ का दौरा करेंगे। हम देखना चाहते हैं कि मतदाता सूची में कितनी गड़बड़ियां हैं, कौन से नाम हटाए गए हैं, और किन क्षेत्रों में मतदाताओं के अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह इस मामले में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए और पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों को समय पर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें