दिल्ली : ईपीएस-95 पेंशनधारियों को मन बहलाने की नीति? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

दिल्ली : ईपीएस-95 पेंशनधारियों को मन बहलाने की नीति?

  • कमेटियों के चक्कर में फंसा पेंशन बढ़ोतरी का मुद्दा

Eps-policy
नई दिल्ली, (आलोक कुमार).ईपीएस-95 (कर्मचारी पेंशन योजना 1995) के अंतर्गत आने वाले लाखों पेंशनधारी पिछले कई वर्षों से न्यूनतम पेंशन ₹3000 या उससे अधिक करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक सिर्फ आश्वासन, बैठकें और कमेटियों की गठित करने की प्रक्रिया ही देखने को मिली है. कभी भगत सिंह कोश्यारी समिति, कभी बसवराज बोम्मई कमेटी, और अब हाल ही में गठित नई समीक्षात्मक समितियाँ — इन सभी का कार्य सिर्फ रिपोर्ट तैयार करना और फिर उन्हें ठंडे बस्ते में डाल देना बन गया है.


ईपीएफओ, वित्त मंत्रालय, और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की त्रयी सिर्फ पेंशनधारियों को "मन बहलाने" के आश्वासन देती नजर आ रही है.हर बार कहा जाता है कि "मामला विचाराधीन है", "अभी समीक्षा जारी है", "वित्तीय भार का आकलन किया जा रहा है", लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि अधिकतर पेंशनधारियों को अभी भी ₹1000 से कम पेंशन में गुज़ारा करना पड़ रहा है. EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में पूरे देश में कई बार प्रदर्शन, भूख हड़ताल, और धरना आयोजित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में भी मामला गया, लेकिन वहां भी लंबे समय से सुनवाई टलती रही."सरकार अगर चाह ले तो एक दिन में न्यूनतम पेंशन ₹3000 या ₹5000 कर सकती है, लेकिन जानबूझकर पेंशनधारियों को 'भविष्य की उम्मीदों' में उलझा रखा गया है." ये वे पेंशनधारी हैं, जिन्होंने अपने जीवन का लंबा हिस्सा सरकारी, अर्ध-सरकारी या निजी क्षेत्र में श्रम कर के देश को खड़ा किया.लेकिन आज उन्हें वृद्धावस्था में न्यूनतम जीवन यापन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.सरकार की चुप्पी और कमेटियों के झांसे ने इन बुज़ुर्गों को फिर एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया है। "क्या हमने वाकई देश के लिए काम किया, या सिर्फ फाइलों में खो जाने के लिए?"

कोई टिप्पणी नहीं: