- AI और VFX से बदलेगा कंटेंट का भविष्य
एस्ट्रा स्टूडियोज़ के संस्थापक, बिरेन घोष, कहते हैं, “एस्ट्रा हमारे लिए एक नई शुरुआत है – एक ऐसा स्टूडियो जो आने वाले समय की कहानियों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। हम बेहतरीन कला को नई तकनीकों के साथ जोड़ रहे हैं। हम उस दुनिया में काम करेंगे जहाँ फिल्मों की चमक और नए जमाने की कंप्यूटर ग्राफिक्स मिलकर कुछ अलग बनाते हैं। इससे कहानियाँ बनाने, दिखाने और महसूस कराने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। भारत आज दुनिया की कहानी कहने की दौड़ में एक अहम मोड़ पर है, और एस्ट्रा इस बदलाव में सबसे आगे रहेगा – नए काम के मौके देगा और दुनियाभर के क्रिएटिव लोगों के साथ मिलकर काम करेगा।” होम्बले फिल्म्स के संस्थापक, विजय किरगंदूर, का कहना है, “हम एस्ट्रा स्टूडियोज़ के पीछे के विज़न का समर्थन कर रहे हैं, ताकि नई तकनीकों की मदद से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कहानियाँ और फिल्म फ्रेंचाइज़ी आगे बढ़ सकें। एस्ट्रा की टीम के पास बहुत अनुभव है, बढ़िया टैलेंट है और नए आइडिया के लिए जुनून भी है। इससे होम्बले ग्रुप ऐसे प्रोजेक्ट बना पाएगा जो बड़े और दमदार होंगे, और हमारे फैंस के लिए नई-नई कहानियों की दुनिया तैयार करेंगे।"
एस्ट्रा स्टूडियोज़ इन चीज़ों पर सबसे ज़्यादा ध्यान देगा
—फिल्मों, वेब सीरीज़ और ब्रांड कैंपेन के लिए शुरुआत से आखिरी तक पूरी क्रिएटिव सर्विस, जैसे आइडिया देना, विजुअल बनाना, VFX, जनरेटिव AI और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम
—अपने ओरिजिनल कैरेक्टर और इंटरनेशनल लेवल की कहानियों (IP) को बनाना
—ब्रांड्स के लिए खास एक्सपीरियंस देना, जैसे AR/VR और लोकेशन-बेस्ड मीडिया
—स्ट्रीमिंग और सिनेमा दोनों के लिए हाई-क्वालिटी एनिमेशन तैयार करना
होम्बले ग्रुप और परपेचुअल कैपिटल का एस्ट्रा स्टूडियोज़ में निवेश यह दिखाता है कि वे लंबे समय तक शानदार कहानियाँ बनाने, बड़ी और दमदार कहानियों (IP) को तैयार करने और नई तकनीक को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें