मुंबई : होम्बले फिल्म्स और परपेचुअल कैपिटल ने लॉन्च किया एस्ट्रा स्टूडियोज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

मुंबई : होम्बले फिल्म्स और परपेचुअल कैपिटल ने लॉन्च किया एस्ट्रा स्टूडियोज़

  • AI और VFX से बदलेगा कंटेंट का भविष्य

Hombale-films
मुंबई (रजनीश के झा)। एस्ट्रा स्टूडियोज़, जो ग्लोबल क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया और दमदार नाम बनकर उभरा है, अब आधिकारिक रूप से लॉन्च हो चुका है। इसे शुरू किया है MPC, द मिल और टेक्नीकलर इंडिया के पूर्व सीनियर लीडरशिप टीम – बीरेन घोष, आरके चंद, राजाराजन रामकृष्णन और शाजी थॉमस ने। इस कंपनी को स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट मिला है होम्बले ग्रुप से, जो KGF, सलार और कंतारा जैसे भारत के सबसे सफल स्टोरीटेलिंग फ्रैंचाइज़ी के निर्माता हैं, साथ ही परपेचुअल कैपिटल का भी सपोर्ट इसमें शामिल है। मशीन लर्निंग और जनरेटिव एआई के बढ़ते प्रभाव ने कंटेंट प्रोडक्शन के हर स्तर को हिला कर रख दिया है। इससे क्रिएटिव वर्कफ्लो, टैलेंट की भूमिका और इंडस्ट्री के बिज़नेस मॉडल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एस्ट्रा स्टूडियोज़ की लीडरशिप टीम, जो क्रिएटिव स्टोरीटेलिंग, विजुअल इफेक्ट्स, एनीमेशन और इमर्सिव मीडिया में दशकों का वैश्विक अनुभव रखती है, अब इस बदलाव की अगुवाई कर रही है। एस्ट्रा का फोकस अगली पीढ़ी के वर्कफ्लो और दमदार, कैरेक्टर-आधारित स्टोरीटेलिंग यूनिवर्स पर है, जिससे फिल्ममेकर्स, ब्रांड्स और कंटेंट प्लेटफॉर्म्स को नई ताकत मिलेगी।


एस्ट्रा स्टूडियोज़ के संस्थापक, बिरेन घोष, कहते हैं, “एस्ट्रा हमारे लिए एक नई शुरुआत है – एक ऐसा स्टूडियो जो आने वाले समय की कहानियों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। हम बेहतरीन कला को नई तकनीकों के साथ जोड़ रहे हैं। हम उस दुनिया में काम करेंगे जहाँ फिल्मों की चमक और नए जमाने की कंप्यूटर ग्राफिक्स मिलकर कुछ अलग बनाते हैं। इससे कहानियाँ बनाने, दिखाने और महसूस कराने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। भारत आज दुनिया की कहानी कहने की दौड़ में एक अहम मोड़ पर है, और एस्ट्रा इस बदलाव में सबसे आगे रहेगा – नए काम के मौके देगा और दुनियाभर के क्रिएटिव लोगों के साथ मिलकर काम करेगा।” होम्बले फिल्म्स के संस्थापक, विजय किरगंदूर, का कहना है, “हम एस्ट्रा स्टूडियोज़ के पीछे के विज़न का समर्थन कर रहे हैं, ताकि नई तकनीकों की मदद से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कहानियाँ और फिल्म फ्रेंचाइज़ी आगे बढ़ सकें। एस्ट्रा की टीम के पास बहुत अनुभव है, बढ़िया टैलेंट है और नए आइडिया के लिए जुनून भी है। इससे होम्बले ग्रुप ऐसे प्रोजेक्ट बना पाएगा जो बड़े और दमदार होंगे, और हमारे फैंस के लिए नई-नई कहानियों की दुनिया तैयार करेंगे।"


एस्ट्रा स्टूडियोज़ इन चीज़ों पर सबसे ज़्यादा ध्यान देगा

—फिल्मों, वेब सीरीज़ और ब्रांड कैंपेन के लिए शुरुआत से आखिरी तक पूरी क्रिएटिव सर्विस, जैसे आइडिया देना, विजुअल बनाना, VFX, जनरेटिव AI और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम

—अपने ओरिजिनल कैरेक्टर और इंटरनेशनल लेवल की कहानियों (IP) को बनाना

—ब्रांड्स के लिए खास एक्सपीरियंस देना, जैसे AR/VR और लोकेशन-बेस्ड मीडिया

—स्ट्रीमिंग और सिनेमा दोनों के लिए हाई-क्वालिटी एनिमेशन तैयार करना

 

होम्बले ग्रुप और परपेचुअल कैपिटल का एस्ट्रा स्टूडियोज़ में निवेश यह दिखाता है कि वे लंबे समय तक शानदार कहानियाँ बनाने, बड़ी और दमदार कहानियों (IP) को तैयार करने और नई तकनीक को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: