- भोपाली फाटक पर आयोजित कार्यक्रम में ताजिए बनाने वाले और सवारी अखाड़ों का किया कमेटी ने शील्ड देकर सम्मान

सीहोर। मोहर्रम मुस्लिम त्यौहार कमेटी और सर्वधर्म दुल्हा बादशाह दरगाह कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से शहर में मोहर्रम पर्व मनाया गया। कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए इमाम हुसैन को याद किया गया। सर्वधर्म दरगाह कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान, दरगाह कमेटी सचिव नौशाद खान और मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष रेहान नबाव के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गया। परंपारिक रूप से शहर के छावनी सराय, कस्बा सिपाईपुरा, मछली बाजार, रानी मोहल्ला, मंडी मुकेरी मोहल्ला, चकला मोहल्ला, लोहार गली आदि क्षेत्र में इमाम हुसैन की याद में बनाए जाने वाले ताजिए ढोल ताशों और सवारियों के साथ मोहम्मदी अखाड़ा, हुसैनी अखाड़ा आदि के कलाकारों के द्वारा करतव दिखाई गए। ताजिए का जुलूस शहर के विभिन्न मांगों के होते हुए अखाड़ों के साथ भोपाली फाटक पहुंचा यह पर सवारियों का ठहराव किया गया और अखाड़ा खेला गया। मोहर्रम के दौरान सर्वधर्म दुल्ला बादशाह बाबा दरगाह कमेटी के द्वारा विभिन्न इबादती कार्यक्रम आयोजित किए गए। दरगाह में फातिया पढ़ी गई और दुआ की गई जिस के बाद लंगर प्रसादी का आयोजन भी किया गया। कव्वालियों से इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। बड़ी तादात में लंगर में मीठा प्रसाद लोगों ने ग्रहण किया। भोपाली फाटक पर मंच पर बनाकर मोहर्रम मुस्लिम त्यौहार कमेटी और सर्वधर्म दुल्हा बादशाह दरगाह कमेटी के सदर रिजवान पठान, कमेटी सचिव नौशाद खान और अध्यक्ष रेहान नबाव उपाध्यक्ष अमान खान द्वारा सीएसपी अभिनंदा शर्मा और कोतवाली प्रभारी राविंद्र यादव और ताजिए सवारी निकालने वाले और अखाड़ों के खलिफाओं कलाकारों का शील्ड स्मृति चिन्हा भेंटकर साफा बांधकर सम्मान किया गया। कमेटी के सचिव नौशाद खान ने सहयोग देने पर पुलिस प्रशासन, नगर पालिका विघुत मंडल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रिजवान पठान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नईम नबाव, शरीफ कबाड़ी, हनीफ कुरैशी, बकोली,हामिद हाजी,मुुंशीलाल, सुनील धाड़ी,, छोटा पहलवान,, आफताव अली, साहिल,अनवर बाबा, बिलाल अहमद, अंसार अहमद, कसम झंकार, रफीक मियां,पप्पू मिया भंवर लाल मेवाड़ा,तारीख मियां,सावरावी महमूद सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें