सीहोर : प्रतियोगिता बच्चों को बनाती है मजबूत आत्मरक्षा के लिए सीखना चाहिए कराते : राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 जुलाई 2025

सीहोर : प्रतियोगिता बच्चों को बनाती है मजबूत आत्मरक्षा के लिए सीखना चाहिए कराते : राय

  • डिस्ट्रिक्ट कराते चैंपियनशिप पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित 

Sehore-mla
सीहोर। सेंट मेरी रेजिडेंशियल स्कूल में कराते स्पोर्ट डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं ड्रैगन कराते एकेडमी द्वारा डिस्ट्रिक्ट कराते चैंपियनशिप आयोजित की गई पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदेश राय और श्रीमती अरुणा राय सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेभ अखिलेश राय के द्वारा की गई। विधायक सुदेश राय ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कराते खिलाड़ियों ने अनुशासन, आत्मविश्वास और श्रेष्ठ प्रदर्शन की मिसाल पेश की। श्रीमती अरणा राय ने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को सशक्त और प्रेरित करने वाला यह आयोजन निश्चित ही अनुकरणीय है। कार्यक्रम को वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सभी खिलाड़ियों और मेहनत करने वाले प्रगतिशील कलाकारों पहलवानों  मेधावी छात्र छात्राओं का हम हर संभव सहयोग करते रहेंगे। सेंट मेरी रेजिडेंशियल स्कूल, कराते स्पोर्ट डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन ड्रैगन कराते एकेडमी के पदाधिकारी डायरेक्टरो के द्वारा मंच पर अतिथियों का फूल माला  पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। डिस्ट्रिक्ट कराते चैंपियनशिप बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: