जमशेदपुर, 3 जुलाई, (शिवेंद्र सिंह)। आज रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा साकची के एक होटल में 'डॉक्टर्स डे'और 'चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस' के अवसर पर छह डॉक्टरों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया। चिकित्सक दिवस हमारे स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने के लिए अथक परिश्रम करने वाले डॉक्टरों के पेशेगत समर्पण, करुणा और विशेषज्ञता का सम्मान और सराहना करने का एक विशेष अवसर है। आज सम्मानित होने वाले छह डॉक्टरों में डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. पी. सरकार, डॉ. बिपिन कुमार गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रघुमणि, डॉ.एकता अग्रवाल और चार्टड अकाउंटेंड सरोज कुमार झा शामिल थे। क्लब की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने कहा कि चिकित्सक हमारे स्वास्थ्य के पहरेदार हैं और समय पर सही सलाह व दवाई देकर वे हमें जीवन पर्यन्त रोगों से बचाते हैं और हमें नई ऊर्जा देकर जीवन रक्षा करते हैं। रोटरी ग्रीन की सचिव नीलम जायसवाल ने कहा कि जिस तरह डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं, उसी तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे आर्थिक स्वास्थ्य का संरक्षण कर हमारा मार्गदर्शन करते हैं। एमजीएम अस्पताल के सेवानिवृत्त मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. निर्मल कुमार ने कहा कि एक चिकित्सक अपने चिकित्सीय पेशे से कभी रिटायर नहीं होता, क्योंकि डॉक्टर को अपने पास आए मरीज को रोगमुक्त देखकर जो खुशी मिलती है, दुनिया की कोई फीस उसका मुकाबला नहीं कर सकती। कुसुम ठाकुर ने आज सम्मानित होने वाले चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा रोटरी ग्रीन द्वारा किए गए सम्मान को स्वीकार करने हेतु धन्यवाद दिया। उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में रोटरी ग्रीन की कुसुम ठाकुर, नीलम जायसवाल, ममता मिश्रा, अनन्ना दत्ता,संजय बाजपेयी, प्रदीप मिश्रा, सौविक साहा. फजल इमाम और सोरोजित दत्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
गुरुवार, 3 जुलाई 2025

जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन ने चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें