- नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने क्षेत्रवासियों से की भेंट कम से कम नुकसान के दिए निर्देश
शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका इस परियोजना पर 5 करोड़ रुपए खर्च करेगा। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सड़क के दोनों ओर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नपा ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे, इसके बाद भी अनेक अतिक्रमणकारी जमा हुए है। इन अतिक्रमणकारियों को हटाए जाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका के अमले ने चेतावनी दी थी। इसके पश्चात अतिक्रमण अमले के द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और इस पर होने वाला खर्च अतिक्रमणकारियों को भुगतना पड़ेगा। इसको लेकर नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह आदि ने अमले को निर्देश दिए है। इसके अलावा राजस्व विभाग के पटवारी संजय राठौर ने बताया कि हमारे द्वारा लंबे समय पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस और लाल मार्क लगाए थे। इसको लेकर नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि पूर्व में इसका भूमि पूजन सीएम डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था, इस मार्ग को बनाए जाने से पहले अतिक्रमण को हटाया जाने की कार्रवाई जारी है। सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक से फुटपाथ का निर्माण होगा और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। डिवाइडर पर लाइटिंग के साथ पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। योजना का टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है और अतिक्रमण हटते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लुनियापुरा चौराहे से पुराना बस स्टैंड और इधर कोतवाली चौराहे से भोपाल नाके तक सड़कों का निर्माण कार्य होना है। अतिक्रमण के कारण कार्य अटका हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें